टीम स्मैकडाउन और टीम रॉ के बीच विवाद मंडे नाइट रॉ का सबसे चर्चित सेगमेंट बना। यह देखकर अच्छा लगा कि संडे नाइट को टीमें क्या क्या करेंगी और WWE उन्हें अपने ब्रांड कलर्स पहनने के लिए देगी जो प्रचार में इजाफा करेगी। अगर ब्रांड स्प्लिट नहीं होता तो ऐसा विवाद सिर्फ रॉ में होता क्योंकि यह साप्ताहिक शो है। हालांकि अब जब स्मैकडाउन लाइव भी है और जो मंडे नाइट रॉ जैसा महत्वपूर्ण है, WWE ऐसा ही सेगमेंट ट्यूसडे नाइट के लिए आयोजित करना चाहेगी।
Edited by Staff Editor