रैसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा पीपीवी समरस्लैम होगा। स्मैकडाउन के पास समरस्लैम से पहले बिल्ड अप बनाने का आखिरी मौका है। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन के लिए WWE ने अच्छा काम किया था। फैंस को इस बार भी कुछ इसी तरह की उम्मीद है। डीन एम्ब्रोज और डॉल्फ जिगलर कल होने वाली स्मैकडाउन में आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे। इसके अलावा विमेंस डीविजन को भी अहमियत दी जाएगी।
समरस्लैम से पहले टैग टीम सही हालत में नहीं लग रही है। ऐसे सैगमेंट्स पर एक नजर, जो कल होने वाले स्मैकडाउन में देखने को मिल सकते हैं।
Published 16 Aug 2016, 17:04 IST