WWE Smackdown Live, प्रीव्यू: 17 जनवरी 2017

nikki_smackdown_backstage_peek_2-535070989-1484633922-800

पिछले हफ्ते के शानदार एपिसोड के बाद इस हफ्ते फैंस को स्मैकडाउन लाइव से काफी ज्यादा उम्मीदें है और वो रॉयल रंबल को देखते हुए बिल्ड अप देखना चाहते हैं। WWE ने इस हफ्ते के लिए पहले ही चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है, उसके अलावा और सैगमेंट्स देखने लायक होंगे। रॉ ने स्मैकडाउन से आगे निकलने के लिए पार्ट टाइमर्स का इस्तेमाल कर रही हैं, तो अब स्मैकडाउन को इसके पलटवार में एक अच्छा शो लेकर आना होगा। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या हो सकता हैं। 1- निकी का बदला नटालिया और निकी बैला की फिउड इस समय इतना प्रभाव छोड़ रही है कि रॉ में इसको दिखाया जा रहा हैं। फैंस इस स्टोरीलाइन से खुद को जोड़ पार रहे हैं। आखिरी बार नतालिया का पलड़ा निकी पर भारी पड़ा था, लेकिन इस हफ्ते निकी पलटवार करना चाहेगी और नटालिया से अपना बदला लेना चाहेगी। यह देखना इस फिउड में कहीं चोट बीच में ना आ जाए। 2- स्टीलकेज मैच becky-lynch-vs-alexa-bliss-1484633957-800 इस हफ्ते सबसे ज्यादा नज़र किसी चीज पर होगी, तो वो है एलेक्सा ब्लिस और बैकी लिंच के बीच होने स्टीलकेज टाइटल मैच पर। एलेक्सा इस हफ्ते स्टील केज मैच में अपने टाइटल को इसलिए डिफ़ेंड करेंगी, ताकि इस मैच में ला लूचाडोरा दखल न दें सके, जो अबतक फैंस के लिए एक मिस्ट्री बनी हुई हैं। उत्सुकता की बात यह भी होगी, स्मैकडाउन में इस हफ्ते मिकी जेम्स भी नज़र आ सकती हैं, अगर मिकी ही ला लूचाडोरा निकली, तो यह काफी बड़ी खबर बनेगी। ला लूचाडोरा निश्चित ही इस मैच में अहम भूमिका निभाने वाली हैं। 3- किंग कोर्ट की वापसी 120911070514-jerry-lawler-story-top-1484633980-800 जैरी लॉलर इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में द किंग कोर्ट शो लेकर आएंगे। इस हफ़्ते स्मैकडाउन लॉलर के होमटाउन मेमफिस से आएगी और इसलिए टॉक शो को कराने का फ़ैसला किया गया हैं। इस बात की औषती नहीं हुई है कि उस हसो का हिस्सा कौन बनेगा। हो सकता है एजे स्टाइल्स इसका हिस्सा बने, ताकि उन्हें हील वाली हीट मिल सके। लॉलर के होमटाउन में उनके खिलाफ जाना एक बड़ी बात होगी और WWE इसका फायदा उठाना चाहेगी। दी मिज या फिर बैरन कोर्बिन भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। 4- वायट फैमिली का क्या होगा ? bray-wyatt-celebra-halloween-con-una-promo.-1484634012-800 पिछले हफ़्ते स्मैकडाउन में वायट फैमिली एक दिलचस्प मैच का हिस्सा थी, जहां उनका सामना टैग टीम चैंपियनशिप मैच में अमेरिकन एल्फा के साथ हुआ । हालांकि टीम में मतभेद के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन की आपस में नहीं बन रही है और इन दोनों को संभालना ब्रे वायट के लिए मुश्किल हो रहा हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस एंगल को किस तरह इस्तेमाल करती हैं। यह इस हफ्ते हो सकता है। एरिक रोवन की वापसी की खबर सोशल मीडिया में चल रही हैं, वो भी हैरान करने वाली वापसी कर सकते हैं। 5- जॉन सीना vs बैरन कोर्बिन के मैच का फॉल आउट 20161227_sd_cenaaj-3ab14818a0883f6c13d321b7a41e1455-1484634038-800 जॉन सीना ने पिछले हफ्ते मेन इवेंट में बैरन कोर्बिन का सामना किया था। सीना ने उस मैच में जीत दर्ज कर रॉयल रंबल के लिए अपना दावा और मजबूत किया। लेकिन अभी और बुकिंग होनी बाकी हैं। सबसे पहले बैरन कोर्बिन को हार के बाद पलटवार करना होगा, उन्हें इस हफ्ते शानदार प्रदर्शन करना होगा। वैसे ही एजे स्टाइल्स को भी लय की जरूरत है। कोर्बिन के खिलाफ मिली जीत सीना के लिए काफी अहम थी, लेकिन अब सबकी निगाहें एजे पर होगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications