Ad
जैरी लॉलर इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में द किंग कोर्ट शो लेकर आएंगे। इस हफ़्ते स्मैकडाउन लॉलर के होमटाउन मेमफिस से आएगी और इसलिए टॉक शो को कराने का फ़ैसला किया गया हैं। इस बात की औषती नहीं हुई है कि उस हसो का हिस्सा कौन बनेगा। हो सकता है एजे स्टाइल्स इसका हिस्सा बने, ताकि उन्हें हील वाली हीट मिल सके। लॉलर के होमटाउन में उनके खिलाफ जाना एक बड़ी बात होगी और WWE इसका फायदा उठाना चाहेगी। दी मिज या फिर बैरन कोर्बिन भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor