Ad
पिछले हफ़्ते स्मैकडाउन में वायट फैमिली एक दिलचस्प मैच का हिस्सा थी, जहां उनका सामना टैग टीम चैंपियनशिप मैच में अमेरिकन एल्फा के साथ हुआ । हालांकि टीम में मतभेद के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन की आपस में नहीं बन रही है और इन दोनों को संभालना ब्रे वायट के लिए मुश्किल हो रहा हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस एंगल को किस तरह इस्तेमाल करती हैं। यह इस हफ्ते हो सकता है। एरिक रोवन की वापसी की खबर सोशल मीडिया में चल रही हैं, वो भी हैरान करने वाली वापसी कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor