मनी इन द बैंक खत्म होने के बाद स्मैकडाउन का पहला एपिसोड ओहायो से लाइव आएगा। भारत में स्मैकडाउन लाइव को सुबह साढ़े पांच बजे से सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर लाइव देखा जा सकता है। मनी इन द बैंक लैडर मैचों में स्मैकडाउन के किसी भी सुपरस्टार को जीत नहीं मिली। इसके अलावा WWE द्वारा स्मैकडाउन लाइव के लिए कुछ मैचों का एलान पहले ही कर दिया गया है। जेम्स एल्सवर्थ के आ जाने की वजह परिस्थितियां बदलेंगी और वहीं एक्सट्रीम रूल्स को लेकर भी मैचों की घोषणा की जा सकती है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि स्मैकडाउन लाइव में क्या-क्या चीजें देखने को मिलेंगी
WWE चैंपियनशिप मैच के नंबर 1 कंटैंडर के लिए गौेंटलेट मैच
मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स ने नाकामुरा के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में जीत हासिल की। अब एजे स्टाइल्स को चैंपियनशिप के लिए नए चैलेंजर की जरूरत है। एजे एक्सट्रीम रूल्स में अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। WWE द्वारा स्मैकडाउन लाइव के लिए गौंटलेट मैच का एलान किया है। इस मैच में बिग ई, रूसेव, समोआ जो, द मिज़ और डेनियल ब्रायन हिस्सा लेंगे। गौंटलेट मैच के विनर का सामना एक्सट्रीम रूल्स में एजे स्टाइल्स के साथ होगा। एजे बेबीफेस हैं, तो उम्मीद की जा सकती है कि गौंटलेट मैच में हील रैसलर की जीत होगी यानि समोआ जो और द मिज़ के जीतने के चांस हैं।
SAnitY का डैब्यू
WWE ने एलान कर दिया है कि सैनिटी टीम का डैब्यू स्मैकडाउन लाइव में होगा और डैब्यू मैच में उनकी टक्कर पूर्व टैग टीम चैंपियन द उसोज़ के खिलाफ होगी। रैसलमेनिया 34 के बाद हुए WWE ड्राफ्ट की वजह से NXT की फेमस टीम सैनिटी स्मैकडाउन का हिस्सा बन गई थी, लेकिन उन्होंने अभी तक डैब्यू नहीं किया था। एरिक यंग, एलैक्जेंडर वुल्फ और किलियन डेन की इस खतरनाक टीम से पार पाना द उसोज़ के लिए आसान नहीं होगा। उम्मीद की जा सकती है कि पहले मैच में उन्हें किसी तरह जीत हासिल हो जाएगी।
बैकी लिंच और बिली के का सिंगल्स मैच
विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में एलेक्सा के जीतने की वजह से कोई सुपरस्टार सबसे ज्यादा दुखी होगी, तो वो बैकी लिंच हैं। द लैस किकर ब्रीफकेस जीतने के बहुत करीब आ गई थीं, लेकिन एलेक्सा ब्लिस ने आकर उनका खेल बिगाड़ दिया और खिताब अपने नाम किया। अब स्मैकडाउन के लिए बैकी लिंच और बिली के का मैच तय कर दिया गया है। मनी इन द बैंक में जीत के पास पहुंचने के बाद भी हारीं बैकी लिंच जीत हासिल करना चाहेंगी।
कार्मेला का टाइटल सेलेब्रेशन
मनी इन द बैंक में सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक जेम्स एल्सवर्थ की WWE वापसी थी। कार्मेला और असुका के बीच हो रहे विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान एल्सवर्थ, 'द एम्प्रेस ऑफ टॉमौरो' के कपड़े पहनकर आए और उनकी दखल की वजह से कार्मेला ने अपना टाइटल बचाया। अब कार्मेला अपनी टाइटल जीत की खुशी के दौरान स्मैकडाउन में मेलाब्रेशन (कार्मेला का सेेलेब्रेशन) का आयोजन कर सकती हैं। जहां जेम्स एल्सवर्थ बता सकते हैं कि वो किस वजह से WWE में वापिस आए हैं।