कार्मेला का टाइटल सेलेब्रेशन
मनी इन द बैंक में सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक जेम्स एल्सवर्थ की WWE वापसी थी। कार्मेला और असुका के बीच हो रहे विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान एल्सवर्थ, 'द एम्प्रेस ऑफ टॉमौरो' के कपड़े पहनकर आए और उनकी दखल की वजह से कार्मेला ने अपना टाइटल बचाया। अब कार्मेला अपनी टाइटल जीत की खुशी के दौरान स्मैकडाउन में मेलाब्रेशन (कार्मेला का सेेलेब्रेशन) का आयोजन कर सकती हैं। जहां जेम्स एल्सवर्थ बता सकते हैं कि वो किस वजह से WWE में वापिस आए हैं।
Edited by Staff Editor