WWE Smackdown लाइव प्रीव्यू: 2 अगस्त 2016

ब्रैंड स्पलिट अब खत्म हो चुका है और अब बारी है पहले हफ्ते की सफलता को आगे बढ़ाने की। पहले हफ्ते में मंडे नाइट रॉ को फैंस ने ज्यादा समर्थन दिया। स्मैकडाउन लाइव में रॉ की तुलना में फैंस ने कम दिलचस्पी दिखाई। इस हफ्ते निश्चित ही स्मैकडाउन के बेहतर करने की उम्मीद है। पिछले हफ्ते कुछ शानदार बुकिंग्स देखने को मिली, जोकि इस हफ्ते में आगे बढ़ते नज़र आ सकती हैं। इसके साथ ही इस हफ्ते कई स्टार्स की वापसी और कुछ सुपरस्टार्स का डैब्यू भी हमें देखना को मिल सकता हैं। आइये नज़र डालते है, स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर। 1- स्टार्स की वापसी और डैब्यू mvp-1-1470115014-800 WWE के ड्राफ्ट के बाद से WWE में कई स्टार्स की वापसी और नए स्टार्स का डैब्यू हमें देखने को मिल चुका हैं। NXT से जितने भी स्टार्स है, उनमें से कुछ ने तो आते ही अपनी छाप छोड़ दी हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में राइनो वापस आए और जिस तरह उन्होंने हीथ स्लेटर को स्पियर दे दिया, उससे उनको आगे देखना भी दिलचस्प होगा। इन सबके अलावा शेल्टन बेंजामिन का स्मैकडाउन में डैब्यू भी हमें जल्द ही देखने को मिल सकता है। रॉ में जिंदर महल ने वापसी की और ऐसा ही कुछ हमें स्मैकडाउन लाइव में भी देखने को मिल सकता हैं। जिन स्टार्स के आने की उम्मीद हैं, उनमें से कर्ट होवकिंस और MVP का नाम सबसे आगे हैं, MVP को NXT के लाइव इवेंट के दौरान भी देखा गया था। होवकिंस का आना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन स्मैकडाउन को इस समय उनकी जरूरत है। 2- रैंडी ऑर्टन को पहली बढ़त raw_1079_photo_080-1470115102-800 समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा, लेकिन उससे पहले रॉ में यह दोनों सामने आए। पॉल हेमन हमेशा की तरह एक शानदार प्रोमो दे रहे थे, तभी एक दम ऑर्टन ने आकर लैसनर को RKO दे दिया और सबको चौंका दिया। समरस्लैम से पहले ऐसा ही कुछ सब देखना चाहते थे और जब ऑर्टन को पहली बढ़त मिल चुकी है, तो निश्चित ही स्मैकडाउन में भी इसका असर देखने को मिलेगा। हालांकि इस बात की उम्मीद कंम ही है कि हेमन और लैसनर ट्यूस्डे नाइट में नज़र आएंगे। 3- विमेंस डिवीजन evaoldtitle-d88658ec308cc00c18f4961f9befb69d-1470115143-800 स्मैकडाउन लाइव में विमेंस डिवीजन में काम करने की सख्त जरूरत हैं। पिछले हफ्ते हमें सिर्फ नटालिया और बैकी लिंच के बीच मैच देखने को मिला, उसके अलावा बाकी डीवाज़ की एक झलक ही देखने को मिली। उस सेगमेंट का सबसे अच्छा पल था जन इवा मैरी को क्राउड़ ने बू किया और उन्हें बिलकुल भी सपोर्ट नहीं किया। WWE इस बात का फायदा उठा सकते है और इवा मैरी को एक बड़ी विलन बना सकते है, लेकिन उन्हें रिंग के अंदर अपने प्रदर्शन को सुधारना होगा। कैरमैला एक और ऐसी सुपरस्टार है, जिनके ऊपर सबकी निगाहें होंगी और ट्रिपल एच को भी उनके ऊपर काफी विश्वास है। लेकिन वो एंजो और कैस के बिना कैसे आगे बढ़ती है, यह देखना दिलचस्प होगा। नओमी , लिंच और नटालिया को कैसे उपयोग करती है, यहीं चीज स्मैकडाउन लाइव की दशा और दिशा तय करेगी। 4- अमेरिकन एल्फा का डैब्यू americanalpha6-1470118783-800 WWE ड्राफ्ट के समय अमेरिकन एल्फा काफी चर्चा में रही थी। उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया, लेकिन पहले हफ्ते में उन्हें डैब्यू का मौका नहीं मिला। हालांकि इस हफ्ते चैड गेबल और जेसन जॉर्डन का डैब्यू करना तय है। वो स्मैकडाउन लाइव में बेबीफेस टैग टीम के रूप में नज़र आएंगे। ऐसा भी हो सकता है, कर्ट एंगल आकर इन दोनों को अपने अंडर लेले। कर्ट एंगल के मंडे नाइट रॉ में आने की उम्मीद थी, लेकिन वो नहीं आए। अब उम्मीद है कि शायद वो स्मैकडाउन में नज़र आ सकते है। 5- WWE चैंपियनशिप dolph-ziggler-1470115245-800 पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में जो सबसे बड़ी खबर सामने आई, वो थी डॉल्फ जिगलर का 5 दूसरे सुपरस्टार को हराकर WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनना। जिगलर के जीतने पर लोगों का मिश्रित रिएक्शन देखने को मिला, लेकिन उनके लिए यह बहुत बड़ा मौका है। एम्ब्रोज़ और जिगलर दोनों ही सुपरस्टार को फैंस का सपोर्ट मिलेगा, लेकिन WWE को इनकी स्टोरीलाइन को अलग तरीके से आगे ले जाना होगा, ताकि समरस्लैम में यह फाइट कही खो ना जाए। हालांकि जिगलर को मेन इवेंट में दोबारा देखना काफी रोचक होगा। लेखक- रंजिथ रंविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता