Ad
पिछले हफ्ते एलेक्सा ब्लिस स्मैकडाउन लाइव की विमेन्स चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनी, उन्होंने इसके लिए 4 दूसरी डीवाज़ को हराया। एलेक्सा और बैकी लिंच की स्टोरीलाइन को WWE यूनिवर्स की तरफ से काफी समर्थन मिला और WWE ने इस मैच को सही समय में बुक किया और सबकी इसके सफल होने की उम्मीद है। वही निक्की बैला और कारमैला विमेन्स डिवीजन में सेकेंड फ़िडल में नज़र आएंगी। अगर कारमैला, निक्की बैला को हराने में कामयाबी मिलती है, तो निश्चित ही वो आने वाले समय में बड़ी स्टार जरूर बनेगी। वो माइक के साथ भी शानदार काम करती है, उन्हें बस सही बुकिंग देने की जरूरत है।
Edited by Staff Editor