Ad
जॉन सीना के टाइटल सीन में आने से चैंपियनशिप मैच में और जान आ गई है। जॉन सीना ने पिछले हफ्ते वापसी करते हुए एजे स्टाइल्स को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। उसके बाद यह मैच ट्रिपल थ्रेट में बदल गया और इसमें डीन एम्ब्रोज़ भी जुड़ गए। सीना का टाइटल जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड बराबरी करने पर होगी, जिससे इस दुश्मनी में और दिलचस्पी आ गई है। जिस तरह एम्ब्रोज़ ने पिछले हफ्ते सीना पर हमला किया उसे देखकर यह लगता है कि वो आने वाले समय में विलन जरूर बनेंगे। पिछले हफ्ते के टैग टीम मेन इवेंट के बाद WWE को इस हफ्ते कुछ अलग करने की जरूरत है। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor