समरस्लैम अब खत्म हो गया है औऱ निश्चित ही इस शानदार पीपीवी के बाद स्मैकडाउन से भी काफी उम्मीदें हैं। इस हफ्ते एक तो पीपीवी का फॉलआउट देखने को मिल सकता है, तो दूसरी तरफ नई स्टोरीलाइन की भी शुरूआत हो सकती है। बैकी लिंच ने शार्लेट फ्लेयर के ऊपर हमला करते हुए हील टर्न लिया और हर कोई उनके द्वारा किए गए एक्शन की वजह जानना चाहता है। इसके अलावा स्मैकडाउन में जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन के बीच एक शानदार मैच देखने को मिलने वाला है। आइए नजर डालते हैं स्मकैडाउन लाइव में इस हफ्ते क्या-क्या देखने कोे मिल सकता है:
#ब्लजिन ब्रदर्स vs न्यू डे (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नो डिसक्वालिफिकेशन मैच)
समरस्लैम में न्यू डे और ब्लजिन ब्रदर्स के बीच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। हालांकि एरिक रोवन ने अपने प्रतिद्वंदियों के ऊपर हमला करके खुद को डिसक्वालीफाई कराया। अब स्मैकडाउन में दोनों टीमों के बीच चैंपियनशिप के लिए नो डिसक्वालिफिकेशन मैच होगा। ब्लजिन ब्रदर्स इस मैच को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन न्यू डे भी चैंपियनशिप को जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
# रैंडी ऑर्टन vs जैफ हार्डी
रैंडी ऑर्टन ने पिछले हफ्तों में जैफ हार्डी के ऊपर काफी बार हमला किया है और यहां तक उनके चहेरे से पेंट तक उतारने की कोशिश कर चुके हैं। हालांकि समरस्लैम में ऑर्टन ने हार्डी के ऊपर अटैक नहीं किया और वो वापस चले गए थे। इसके बाद स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर पेज ने ट्विटर पर जाकर इस बात का एलान किया कि इस हफ्ते जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच देखने को मिलेगा। निश्चित ही इस हफ्ते हार्डी अपना बदला लेने की कोशिश करेंगे और फैंस को भी इन दोनों दिग्गजों के बीच होने वाले मैच में काफी मजा आ सकता है।
# बैकी लिंच की सफाई
बैकी लिंच ने समरस्लैम में हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के बाद शार्लेट फ्लेयर के ऊपर हमला करके सबको चौंका दिया था। हालांकि अबतक उनके इस एक्शन के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई हैं। हालांकि इस हफ्ते बैकी लिंच अपने एक्शन की सफाई दे सकती हैं और उम्मीद की जा सकती है कि फैंस को उनके सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
# एजे स्टाइल्स का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
समरस्लैम में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने अपना आपा खोते हुए समोआ जो के ऊपर बुरी तरह से अटैक किया। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पत्नी से माफी भी मांगी थी। इस हफ्ते स्मैकडाउन में उनका एक्सक्लूसिव इंटरव्यू होना है और हर कोई एजे स्टाइल्स को सुनना चाहता है। इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि स्टाइल्स को इतने गुस्से में आजतक नहीं देखा गया है।
# डेनियल ब्रायन लेंगे बदला?
समरस्लैम में मिज और डेनियल ब्रायन के बीच शानदार मैच देखने को मिला। हालांकि मिज ने अपनी पत्नी मरीस की मदद से डेनियल ब्रायन को मात दी। हालांकि ऐसा नहीं लगता कि यह फिउड अभी खत्म हो गई है। इसी वजह से इस हफ्ते देखना होगा कि डेनियल ब्रायन किस तरह से अपना बदला लेने में कामयाब होते हैं।