स्मैकडाउन लाइव के अगले एपिसोड में काफी कम समय बाकी है। पिछले हफ्ते क्रिएटिव टीम ने कुछ रोचक फैसले लिए। जॉन सीना और निकी बैला का मैच मिज और मरीस के साथ रैसलमेनिया 33 के लिए ऑफिशियल किया। इसके अलावा शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स का मैच भी पीपीवी के लिए बुक किया गया। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन की कहानी भी आगे बढ़ी, साथ ही में विमेन्स डिवीजन की कहानी में भी अच्छा डेवलपमेंट देखने को मिला। मिड कार्ड ने पिछले हफ्ते काफी प्रभावित किया, लेकिन अभी काफी सुधार की जरूरत है। इस हफ्ते और भी चीजें साफ हो सकती है, क्योंकि अभी भी कई एंगल को क्लीयर करना बाकी है। तो आइए नज़र डालिए इस हफ्ते स्मैकडाउन में क्या-2 देखने को मिल सकता है।
1- सुपर नेचुरल पावर
ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन दोनों को ही काफी स्ट्रोन्ग रिस्पोंस मिल रहा है। इनके सैगमेंट्स काफी रोचक नज़र आ रहे है और WWE इस कहानी को अलग तरह से इस्तेमाल कर रही है। एटिट्यूड एरा से पहले इस टाइप की स्टोरीलाइन अक्सर देखने को मिलती थी। लेकिन अगर सबको यह कहानी पसंद आ रही है, तो इन्हें ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल किया जाए। WWE को इसमें थोड़ा और मसाला डालना चाहिए। ऑर्टन और ब्रे को एक लिमिट तक रखने में यह कहानी बोरिंग हो जाती है, इसलिए ब्रे अबतक इतना ऊपर नहीं आ पाए है।
2- जिगलर का धीरे-2 ऊपर आना
यह काफी दुख की बात है कि रैसलमेनिया 33 के कारण डॉल्फ जिगलर को इतना महत्व नहीं दिया जा रहा। हील बनने के बाद जिगलर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले हफ्ते मोजो राउली के साथ उनक मैच हुआ था, इन दोनों की कहानी किसी भी लिहाज से सही नहीं है। लेकिन जिगलर का जो प्रदर्शन हील के तौर पर रहा है, उसको देखते हुए रैसलमेनिया के बाद वो हील के रूप में बड़ा फेस बन सकते है। इसके लिए स्ट्रॉंग बुकिंग की जरूरत होगी, लेकिन रैसलमेनिया में यह दोनों किस भूमिका में होंगे।
3- विमेन्स डिवीजन
स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियनशिप के लिए 5 सुपरस्टार आमने आमने है। मिकी जेम्स ने एलेक्सा ब्लिस को धोखा दिया था और उससे डिवीजन पूरी तरह से खुल भी गया। पिछले हफ्ते बैकी लिंच ने नटालिया को हराया और मिकी ने ब्लिस को हराया। कार्मेला ने भी अपने आप को इस मैच में जगह दिलाई। इस मैच में और भी नाम शामिल हो सकते है। अफवाहों के अनुसार नेओमी भी मैच तक फिट हो सकती है और यह मैच 6वें बन सकते है। जो भी रैसलमेनिया में जीतेगा, उसे यह बात साबित करनी होगी की वो इसे डिजर्व करती हैं और यह कोई तुक्का नहीं था।
4- कपल्स की लड़ाई
मरीस और मिज Vs जॉन सीना और निकी बैला का मैच पिछले हफ्ते रैसलमेनिया 33 के कंफर्म हुआ। यह सबको पता था कि यह मैच कभी न कभी तो बुक होना ही था। WWE को इस कहानी को ज्यादा दिलचस्प बनाना होगा। शुरुआत में इस स्टोरी को इतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला था, लेकिन इन दोनों कपल ने सबका ध्यान अपनी स्टोरीलाइन पर खींचा। मिज खासकर काफी अच्छा काम कर रहे है और इस मैच का रिजल्ट कुछ भो हो, उनके लिए बड़े बूस्ट अप की तरह होगा। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि यह दोनों एक दूसरे के खिलाफ कितना पर्सनल होते है।
5- एजे स्टाइल्स की कहानी
एजे स्टाइल्स का स्मैकडाउन के अंदर फ्यूचर अंधेरे में है। शेन मैकमैहन ने एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज किया है, लेकिन डेनियल ब्रायन ने शेन के ऊपर हमला करने के लिए एजे को कंपनी से निकाल दिया। अफवाह के अनुसार रैसलमेनिया 33 के बाद रॉ में जा सकते है। एक हिसाब से मैकमैहन के साथ फिउड एजे के लिए अच्छा है लेकिन ऐसा मौका ज्यादा लोगों को नहीं मिलता। शेन टेक्निक के मामले में एजे की बराबरी नहीं कर सकते, लेकिन इस मैच में वो जान नहीं है और WWE को इस मुद्दे को जल्द सुलझना होगा।