4- कपल्स की लड़ाई
मरीस और मिज Vs जॉन सीना और निकी बैला का मैच पिछले हफ्ते रैसलमेनिया 33 के कंफर्म हुआ। यह सबको पता था कि यह मैच कभी न कभी तो बुक होना ही था। WWE को इस कहानी को ज्यादा दिलचस्प बनाना होगा। शुरुआत में इस स्टोरी को इतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला था, लेकिन इन दोनों कपल ने सबका ध्यान अपनी स्टोरीलाइन पर खींचा। मिज खासकर काफी अच्छा काम कर रहे है और इस मैच का रिजल्ट कुछ भो हो, उनके लिए बड़े बूस्ट अप की तरह होगा। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि यह दोनों एक दूसरे के खिलाफ कितना पर्सनल होते है।
Edited by Staff Editor