WWE Smackdown Live प्रीव्यू: 22 नवंबर 2016

सर्वाइवर सीरीज के बाद स्मैकडाउन लाइव का यह पहला एपीसोड होगा और रॉ की तरह इस एपीसोड में भी कई सवालों के जवाब मिलने बाकी है। सर्वाइवर सीरीज का फॉल आउट हमें रॉ में देखने को मिला और ब्लू ब्रैंड को भी उसी राह पर चलना है। वायट फैमिली की सफलता, अंडरटेकर की वापसी और भी बहुत कुछ इस एपीसोड में हमें देखने को मिल सकता है। इस स्लाइड में उन्हीं बातों पर नज़र डालेंगे। आइए नज़र डालते है स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर #टैग टीम चैंपियनशिप heathandrhyno-1479797878-800 स्मैकडाउन टैग टीम टीम सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ से हर गए थे। हार के बावजूद कई टीमों ने अपने आप को मजबूती से पेश किया। इस हफ्ते वो टीमें टैग टीम चैम्पियन के लिए मौका पाना चाहेंगी। नए कंटेंडर्स ढूंढने के लिए सिक्स टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है। द उसोस सर्वाइवर सीरीज में एलिमिनेट होने वाली आखिरी टीम थी और वो यह मैच जीतने के लिए अमेरिकन एल्फा के साथ सबसे बड़े फेवरेट होंगे। हालियां बुकिंग को देखते हुए हमें कोई भी टीम जीतती हुई दिख सकती है। # अंडरटेकर आएंगे? undertaker-2-1479797902-800 पिछले हफ्ते अंडरटेकर ने स्मैकडाउन लाइव के 900वें एपीसोड में आकर अपनी वापसी की घोषणा की थी। अफवाहों की माने तो डैडमैन अब लगातार नज़र आएंगे, इसलिए अगर वो इस हफ्ते आते है तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। अंडरटेकर ने टीम स्मैकडाउन को सर्वाइवर सीरीज से पहले धमकाया था, लेकिन अब ब्लू ब्रैंड जीतने में कामयाब रही, तो देखना होगा WWE के पास अंडरटेकर की वापिस के क्या प्लान है। अफवाहों की माने तो वो रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना या फिर एजे स्टाइल्स के साथ फि उड़ में नज़र आ सकते है। क्रिएटिव टीम इनके लिए कोई सी भी फिउड़ चुने क्राउड़ को मज़ा ही आने वाला है। # शेन मैकमैहन के बारे में अपडेट rsz_shane-mcmahon-3-1479797941-800 शेन मैकमैहन अंतिम समय में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बने, उन्होंने उस मैच के लिए बैरन कोर्बिन की जगह ली। लेकिन सर्वाइवर सीरीज में उन्हें रोमन रेंस द्वारा दिए गए स्पियर की वजह से चोट लगी थी। उन्हें डॉक्टर की मदद से बैकस्टेज ले जाया गया। रैंडी ऑर्टन का शेन मैकमैहन के बेटे से बात करते हुए विडियो भी वायरल हुई और यह देखना दिलचस्प होगा कि शेन की मेडिकल कंडीशन अब कैसी है। WWE स्मैकडाउन लाइव में एक सेगमेंट के दौरान उनके बारे में अपडेट दें सकती है। अगर शेन फिट होकर वापिस रिंग में नज़र आते है, तो उससे शानदार कुछ नहीं हो सकता। # वायट फैमिली का दबदबा raw_1076_photo_015-1479797968-800 वायट फैमिली ने सर्वाइवर सीरीज में पूरी तरह से डोमिनेट किया। टीम स्मैकडाउन की जीत में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ने अहम भूमिका निभाई और दोनों ने ही रॉ के तीन सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। टीम स्मैकडाउन के लिए अंत में दो सुपरस्टार्स बचे थे, सवाल यह उठता है कि आगे ऑर्टन और वायट के लिए क्या? स्मैकडाउन में इस सवाल का जवाब जरूर मिलना चाहिए। हालांकि उसमें एक दिक्कत है कि अफवाहों की माने तो ऑर्टन अपने बच्चे के जन्म के कारण दो हफ्तों तक रिंग से दूर रह सकते है। अगर वो ब्रेक लेते है, तो वो वायट फैमिली द्वारा लिए गए मोमेंटम को अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। # एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ bsapp_09232014dog_0033-2033726072-1479798018-800 सर्वाइवर सीरीज में हुए मैच के दौरान डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स का रिश्ता देखने लायक था। एजे की वजह से एम्ब्रोज़ एलिमिनेट हुए और उसके बाद एम्ब्रोज़ ने बदला लेते हुए शील्ड के पूर्व मेम्बर्स की मदद करते हुए स्टाइल्स को एलिमिनेट कराया। एम्ब्रोज़ और स्टाइल्स की फिउड़ स्मैकडाउन में आगे बढ़ेगी और TLC पे-पर-व्यू में यह दोनों आमने सामने होंगे। सर्वाइवर सीरीज में जो भी इन दोनों ने किया उसके डेनियल ब्रायन उन्हें सबक सिखाना चाहेंगे और इस हफ्ते स्मैकडाउन में हमें वही देखने को मिल सकता है। या फिर सर्वाइवर सीरीज में जो भी हुआ WWE उसे भुलाकर इन्हें अपनी मर्जी से आगे बढने दें सकती है। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications