एलिमिनेशन चैंबर अब हिस्ट्री है और स्मैकडाउन का अब सारा ध्यान रैसलमेनिया 33 के ऊपर है। पिछले हफ्ते इसकी शुरुआत हुई और इस हफ्ते क्रिएटिव टीम उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन के रैसलमेनिया के लिए ऐलान को लेकर होगी।
ऑर्टन ने इस बात का ऐलान किया कि रॉयल रंबल जीतने के बावजूद भी ब्रे वायट के खिलाफ चैम्पियनशिप मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। इसकी वजह से WWE को अब नए नंबर 1 कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल का आयोजन कराना होगा।
बिना किसी देर के नज़र डालते है, इस हफ्ते में क्या खास देखने को मिलने वाला है।
Published 21 Feb 2017, 16:07 IST