WWE Smackdown Live प्रीव्यू: 21 फरवरी 2017

एलिमिनेशन चैंबर अब हिस्ट्री है और स्मैकडाउन का अब सारा ध्यान रैसलमेनिया 33 के ऊपर है। पिछले हफ्ते इसकी शुरुआत हुई और इस हफ्ते क्रिएटिव टीम उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन के रैसलमेनिया के लिए ऐलान को लेकर होगी। ऑर्टन ने इस बात का ऐलान किया कि रॉयल रंबल जीतने के बावजूद भी ब्रे वायट के खिलाफ चैम्पियनशिप मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। इसकी वजह से WWE को अब नए नंबर 1 कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल का आयोजन कराना होगा। बिना किसी देर के नज़र डालते है, इस हफ्ते में क्या खास देखने को मिलने वाला है।

Ad

1- फॉल्स काउंट एनिवेयर

20170214_sd_preview_nikkinatty-be94b53ef7aa9b6e658d414d91ffd3dd-1487605690-800

इस हफ्ते निकी बैला और नतालिया के बीच फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच होगा और हो सकता है कि यह इनकी स्टोरीलाइन का आखिरी मैच होगा। निकी बैला और नतालिया की कहानी की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उन्होंने इस कहानी को काफी लंबा खीच दिया है। निकी और नतालिया दोनों ही विमेन्स डिवीजन की सबसे सीनियर मेम्बर्स हैं और टोटल डीवाज़ को देखते हुए इस फिउड को कराने की बात समझ में नहीं आई। WWE ने इस मैच में शर्त रखकर इस मैच को और दिलचस्प बना दिया है।

2- विमेन्स चैंपियनशिप के लिए आगे क्या ?

naomi_bio-1a28c756b04bbb98845f9bd73990cd62-1487605717-800

निकी बैला और नतालिया अपनी फिउड जारी रखेगी, तो देखना होगा कि WWE बाकी दो कहानी के लिए क्या करती हैं? एक तरफ जहां मिकी जेम्स और बैकी लिंच के बीच कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, तो दूसरी तरफ एलेक्सा ब्लिस और नेओमी भी अभी चैंपियनशिप के लिए लड़ रही हैं। यह दोनों ही कहानियाँ एक दूसरे को ओवरटेक कर सकती हैं। हालांकि देखना होगा WWE इस कहानी को अलग बनाने के लिए क्या करती हैं ।

3- बैरन कोर्बिन को बिल्ड करना

dean-ambrose-ic-championship-660x400-1487605746-800

पिछले हफ्ते बैरन कोर्बिन ने डीन एम्ब्रोज़ के ऊपर हमला किया। उस हमले के साथ ही एम्ब्रोज़ और कोर्बिन के फिउड की शुरुआत भी नज़र आ रही हैं। एलिमिनेशन चैंबर में हारने के बाद इन दोनों के लिए सबसे अच्छा विकल्प था। एम्ब्रोज़ को आईसी चैंपियनशिप के लिए नए चैलेंजर चाहिए था और कोर्बिन के रूप में उन्हें वैसा ही उम्मीदवार मिला। कोर्बिन को मेन इवेंट में पुश करने के लिए यह अच्छी शुरुआत है और रैसलमेनिया में अपना पहला टाइटल जीतना कोर्बिन के लिए बड़ी बात होगी।

4- मेन इवेंट स्टार्स का क्या?

john-cena-28457131-1487605791-800

ब्रे वायट ने पिछले हफ्ते जॉन सीना और एजे स्टाइल्स को हराकर अपने टाइटल को डिफ़ेंड किया। मैच के बाद रैंडी ऑर्टन ने कहा कि वो ब्रे वायट के खिलाफ मैच नहीं लड़ेंगे । इससे फैंस के मन में बहुत से सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन का क्या होगा, यह सबसे बड़ा सवाल है? बैटल रॉयल के बाद स्थिति थोड़ी साफ हो सकती है और देखना होगा कि WWE इस हालात में क्या करती हैं।

5- बैटल रॉयल

20170214_sd_brayorton-236db587ef3a172393df54c45e175157-1487605816-800

जैसा की हमने ऊपर वाली स्लाइड में बताया कि WWE ने इस हफ्ते के लिए बड़ा मैच बुक किया है। इस हफ्ते बैटल रॉयल होगा और जो भी उसे जीतेगा, वो रैसलमेनिया में ब्रे वायट का सामना करेगा। रैंडी ऑर्टन के अलावा, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स इस मैच के लिए फेवरेट्स होंगे। हालांकि नंबर 1 कंटेंडर के अलावा WWE इस मैच के जरिए नई कहानियाँ भी शुरू करना चाहेगी। अगर वो चाहें, तो वो इस मैच में NXT से स्टार्स भी बुला सकती हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications