1- फॉल्स काउंट एनिवेयर
इस हफ्ते निकी बैला और नतालिया के बीच फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच होगा और हो सकता है कि यह इनकी स्टोरीलाइन का आखिरी मैच होगा। निकी बैला और नतालिया की कहानी की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उन्होंने इस कहानी को काफी लंबा खीच दिया है। निकी और नतालिया दोनों ही विमेन्स डिवीजन की सबसे सीनियर मेम्बर्स हैं और टोटल डीवाज़ को देखते हुए इस फिउड को कराने की बात समझ में नहीं आई। WWE ने इस मैच में शर्त रखकर इस मैच को और दिलचस्प बना दिया है।
Edited by Staff Editor