WWE स्मैकडाउन का इस हफ्ते का एपिसोड लुइसविले के KFC सैंटर से लाइव आएगा। पिछले हफ्ते हुए सुपरस्टार शेकअप की वजह से स्मैकडाउन लाइव की तस्वीर काफी हद तक बदल गई है। डेनियल ब्रायन और द मिज की अटकी हुई स्टोरी लाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है, जोकि शो के लिए काफी अच्छा होगा। स्मैकडाउन में पिछले हफ्ते डैब्यू करने वालीं असुका अपना पहला मैच लड़ेंगी। इसके अलावा शार्लेट और कार्मेला की दुश्मनी नया मोड़ लेगी।
मिज़ टीवी के सैगमेंट में नजर आएंगे डेनियल ब्रायन
WWE ने रॉ के दौरान एक प्रोमो वीडियो चलाकर जानकारी दी कि स्मैकडाउन लाइव में द मिज़ सुपरस्टार शेकअप के बाद पहली बार नजर आएंगे। वो स्मैकडाउन में आकर मिज़ टीवी का सैगमेंट करेंगे, जिसमें डेनियल ब्रायन गेस्ट के तौर पर मौजूद होंगे। डेनियल ब्रायन और द मिज़ की दुश्मनी काफी लंबे समय से चली आ रही है। जिस समय द मिज़ WWE स्मैकडाउन का हिस्सा था, उस दौरान उन्हें ब्रायन की खूब बेइज्जती की थी। अब फिर से मिज़ ब्लू ब्रांड में आ गए हैं, ऐसे में इन दोनों की दुश्मनी को सही अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है। इस सैगमेंट के दौरान किसी न किसी रूप में बिग कैस की दखल देखने को मिल सकती है। पिछले हफ्ते बिग कैस ने ब्रायन पर अटैक किया था।
जिमी उसो का सामना ब्लजिन ब्रदर्स के एरिक रोवन के साथ होगा
पिछले हफ्ते जे उसो और ल्यूक गैलोज़ का रिंग में सिंगल्स मैच में आमना सामना हुआ। मैच में ल्यूक हार्पर ने बड़ी ही आसानी से जीत हासिल की थी। मैच के बाद ब्लजिन ब्रदर्स ने बुरी तरह से उसोज़ पर अटैक कर दिया था। उनके बीच-बचाव के लिए नेओमी को आना पड़ा था। इस हफ्ते जिमी उसो का सामना एरिक रोवन के साथ होगा। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल से पहले इस मैच में बवाल होने की पूरी उम्मीद है। आपको बता दें कि ब्लजिन ब्रदर्स ने द उसोज़ और न्यू डे को मात देकर टैग टीम टाइटल जीता था।
बैकलैश में होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी शार्लेट और कार्मेला
रैसलमेनिया के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव में कार्मेला ने शार्लेट के खिलाफ मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर चैंपियनशिप जीती थी। द क्वीन ने अपना रीमैच क्लोज़ ले लिया और शो के दौरान दोनों सुपरस्टार्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलेगी। इस सैगमेंट के दौरान विवाद होना लगभग तय है।
असुका का स्मैकडाउन लाइव में इन-रिंग डैब्यू
WWE ने स्मैकडाउन लाइव के लिए असुका के पहले मैच का एलान कर दिया है। असुका, बैकी लिंच के साथ टीम बनाकर बिली के और पेयटन रॉयस के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ेंगी। पिछले हफ्ते असुका ने बिली के, रॉयस और कार्मेला के अटैक से बैकी लिंच और शार्लेट को बचाया था। WWE ड्राफ्ट की वजह से असुका को रॉ से स्मैकडाउन में भेजा गया है।
NXT सुपरस्टार्स का हो सकता है डैब्यू
WWE सुपरस्टार्स शेकअप की वजह से पूर्व NXT चैंपियन सिएन अल्मास, जैलिना वेगा और टैग टीम सैनिटी स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे। इन सभी सुपरस्टार्स का स्मैकडाउन लाइव में डैब्यू होना बाकी है। स्मैकडाउन लाइव के दौरान सैनिटी डैब्यू कर न्यू डे के खिलाफ प्रोग्राम शुरु कर सकती है।