असुका का स्मैकडाउन लाइव में इन-रिंग डैब्यू
Ad
WWE ने स्मैकडाउन लाइव के लिए असुका के पहले मैच का एलान कर दिया है। असुका, बैकी लिंच के साथ टीम बनाकर बिली के और पेयटन रॉयस के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ेंगी। पिछले हफ्ते असुका ने बिली के, रॉयस और कार्मेला के अटैक से बैकी लिंच और शार्लेट को बचाया था। WWE ड्राफ्ट की वजह से असुका को रॉ से स्मैकडाउन में भेजा गया है।
Edited by Staff Editor