समरस्लैम से स्मैकडाउन लाइव को उतना फायदा नहीं हुआ जितना कि मंडे नाईट रॉ को हुआ। स्मैकडाउन में कोई भी टाइटल नहीं बदला और न ही कोई नया चैंपियन देखने को मिला। हालाँकि जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का मैच काफी शानदार रहा और इसके अलावा निक्की बैला की वापसी भी फैन्स को ख़ुशी देने वाली थी।
वैसे फैन्स ने इन्टरनेट पर स्मैकडाउन को लेकर काफी खराब रिएक्शन दिया है और अगर WWE को इसे रॉ की तरह सफल बनाना है तो फिर उन्हें कुछ सुधार करने होंगे।
आइये नज़र डालते हैं कि कुछ ही घंटों के होने वाले स्मैकडाउन लाइव में इस हफ्ते क्या-क्या हो सकता है:
# समरस्लैम में मिली जीत का फायदा
जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स मैच समरस्लैम का सबसे बेहतरीन मैच कहा जा सकता है। दोनों सुपरस्टार ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और दर्शकों को काफी मनोरंजन दिया। आखिर में एजे स्टाइल्स ने मैच में जीत हासिल की। अब इस जीत का एजे स्टाइल्स को उनकी अगली लड़ाई में फायदा हो सकता है।
ऐसी अफवाह है कि एजे स्टाइल्स की अगली लड़ाई रैंडी ऑर्टन से होगी। हालाँकि ब्रॉक लेसनर के साथ समरस्लैम के मुकाबले में रैंडी के साथ जो हुआ, ऐसे में इस लड़ाई में अभी समय लग सकता है। अब देखना है कि इस हफ्ते WWE एजे स्टाइल्स के लिए क्या लेकर आती है?
# निक्की बैला की वापसी
समरस्लैम में निक्की बैला की WWE में वापसी हुई। काफी दिनों से चोटिल रहने के बाद निक्की ने वापसी की है और अब उनके आने से स्मैकडाउन का विमेंस डिवीज़न मजबूत हो सकता है। इवा मारी के फिलहाल बाहर होने के कारण निक्की की वापसी की काफी जरूरत थी।
अब जबकि स्मैकडाउन में नया विमेंस चैंपियनशिप आने वाला है, ऐसे में निक्की बैला पहली चैंपियन बन सकती हैं। अब देखना है कि इस हफ्ते निक्की का सामना किससे होता है?
# डीन एम्ब्रोज के लिए नया चैलेंजर
समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज ने डॉल्फ जिगलर को हराकर WWE चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा और ऐसे में अब शायद उनका अगला सामना किसी और से हो। जिगलर ने मौके का फायदा नहीं उठाया और WWE अब शायद ही उनको ये मौका तुरंत देगी।
अगर मौजूदा स्थिति की मानें तो शायद शेन मैकमैन और डेनियल ब्रायन WWE चैंपियनशिप के लिए एक कन्टेंडर मुकाबला करवा सकते हैं।वैसे स्मैकडाउन में फिलहाल डीन एम्ब्रोज के प्रतिद्वंदी के तौर पर ब्रे वायट का नाम सबसे आगे है और हमें इस हफ्ते से शायद एक नई लड़ाई देखने को मिले।
ऐसा भी हो सकता है कि डॉल्फ जिगलर को भी एक मौका और दिया जाये और ब्रे वायट के आने के बाद चैंपियनशिप मैच ट्रिपल थ्रेट हो जाए।
# रैंडी ऑर्टन की हालिया अपडेट
रैंडी ऑर्टन के लिए समरस्लैम काफी बुरा रहा और ब्रॉक लेसनर ने उन्हें लहू-लुहान कर दिया। उन्हें सर में काफी चोटें आई हैं और वो शायद इस हफ्ते स्मैकडाउन में न दिखें। WWE अब रैंडी को एक नए सिरे से लाने के बारे में सोच रही होगी क्योंकि लेसनर के साथ उनकी लड़ाई अब शायद ही आगे बढे।
WWE को स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन को लेकर एक हालिया अपडेट देना जरुरी है कि कब तक वो वापसी कर सकते हैं और फ़िलहाल उनकी हालत क्या है? रैंडी ऑर्टन की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और स्मैकडाउन में शायद वो अभी बेबी फेस ही रहे।
# ब्रॉक लेसनर को लेकर शेन मैकमैन की प्रतिक्रिया
समरस्लैम में ब्रॉल लेसनर ने काफी खतरनाक रूप दिखाया और रैंडी ऑर्टन को लहू-लुहान करके मैच जीता। इसके बाद स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैन आये और लेसनर ने उन्हें भी F5 दे दिया। अब अगर WWE स्मैकडाउन में इस चीज़ को लेकर नहीं आती है है तो फिर ये बहुत बड़ी गलती होगी।
शेन को स्मैकडाउन में आकर लेसनर वाली घटना पर प्रतिक्रिया देनी ही होगी और ऐसे में स्मैकडाउन को काफी हाइप मिल सकता है। अब देखना है कि इस बारे में शेन का क्या सोचना है?