Ad
समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज ने डॉल्फ जिगलर को हराकर WWE चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा और ऐसे में अब शायद उनका अगला सामना किसी और से हो। जिगलर ने मौके का फायदा नहीं उठाया और WWE अब शायद ही उनको ये मौका तुरंत देगी। अगर मौजूदा स्थिति की मानें तो शायद शेन मैकमैन और डेनियल ब्रायन WWE चैंपियनशिप के लिए एक कन्टेंडर मुकाबला करवा सकते हैं।वैसे स्मैकडाउन में फिलहाल डीन एम्ब्रोज के प्रतिद्वंदी के तौर पर ब्रे वायट का नाम सबसे आगे है और हमें इस हफ्ते से शायद एक नई लड़ाई देखने को मिले। ऐसा भी हो सकता है कि डॉल्फ जिगलर को भी एक मौका और दिया जाये और ब्रे वायट के आने के बाद चैंपियनशिप मैच ट्रिपल थ्रेट हो जाए।
Edited by Staff Editor