Ad
समरस्लैम में ब्रॉल लेसनर ने काफी खतरनाक रूप दिखाया और रैंडी ऑर्टन को लहू-लुहान करके मैच जीता। इसके बाद स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैन आये और लेसनर ने उन्हें भी F5 दे दिया। अब अगर WWE स्मैकडाउन में इस चीज़ को लेकर नहीं आती है है तो फिर ये बहुत बड़ी गलती होगी। शेन को स्मैकडाउन में आकर लेसनर वाली घटना पर प्रतिक्रिया देनी ही होगी और ऐसे में स्मैकडाउन को काफी हाइप मिल सकता है। अब देखना है कि इस बारे में शेन का क्या सोचना है?
Edited by Staff Editor