रॉयल रंबल पीपीवी में अब बस एक हफ्ते से कम का समय बाकी रह गया है और WWE के पास पीपीवी को बुक करने के लिए सिर्फ एक ही एपिसोड रह गया है। यह एपिसोड काफी खास होने वाला है और इसमें काफी हंगामा भी देखने को मिल सकता है। इस शो में एजे स्टाइल्स के पास एक अंतिम मौका होगा कि वो अपने प्रतिद्वंदियों के ऊपर दबाव बना पाए। द उसोज भी शेल्टन बेंजामिन और चैड गेबल के ऊपर अतिरिक्त दबाव बनाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि रॉयल रंबल में उन्हें ही ज्यादा मेहनत करनी होगी। इसके अलावा मैंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच के लिए कई नामों का एलान हो सकता है। पिछले हफ्ते यूएस चैंपियनशिप मैच हारने के बाद जिंदर महल के लिए भी संभावित प्लान का खुलासा हो सकता है और फैंस को सबसे ज्यादा दिलचस्पी इस बात को जानने में होगी कि डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन की कहानी अब क्या मोड़ लेगी। तो आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:
# रॉयल रंबल से पहले स्टाइल्स और जेन-ओवंस का आमना सामना
रॉयल रंबल पीपीवी में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ हैंडीकैप मैच में डिफेंड करेंगे। हालांकि एक चीज जिसके ऊपर ध्यान रखना होगा कि केविन ओवंस को पिछले कुछ हफ्तों से नहीं देखा गया है और उनकी इंजरी के ऊपर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। रॉयल रंबल से पहले ओवंस नजर आ सकते हैं और वो जेन के साथ मिलकर स्टाइल्स को दबाव में डालने की कोशिश करेंगे। हालांकि इस बीच स्टाइल्स भी इसके लिए तैयार होंगे और वो दिखाना चाहेंगे कि आखिर क्यों उन्हें विश्व का सबसे शानदार रैसलर कहा जाता है।
# जिंदर महल के लिए आगे क्या?
भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन पहले स्टाइल्स के हाथों हारकर वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस से बाहर हुए, उसके बाद अब पिछले हफ्ते उन्हें यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में बॉबी रूड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अभी के लिए महल के लिए कोई खास स्टोरीलाइन नजर नहीं आ रही है। हालांकि इस हफ्ते यह तो वो यूएस चैंपियनशिप के लिए एक और मैच की मांग कर सकते हैं या फिर वो रॉयल रंबल मैच के लिए अपने नाम का एलान कर सकते हैं। दोनों ही हालातों में इस हफ्ते की स्मैकडाउन मॉर्डन डे महाराजा के लिए काफी अहम होने वाली है।
# उसोज और गेबल-बेंजामिन का फेस ऑफ
रॉयल रंबल पीपीवी में द उसोज स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को शेल्टन बेजामिन और चैड गेबल के खिलाफ 3 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में डिफेंड करेंगे। इन दोनों ही टीमों के बीच अबतक कई शानदार मैच देखने को मिल चुके हैं और हो सकता है रंबल में इनकी फिउड का आखिरी मैच होगा। रॉयल रंबल से पहले ब्लू ब्रांड में यह दोनों टीम्स एक दूसरे के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। इसी वजह से जो भी टीम पीपीवी में लय के साथ जाएगी, उसको रंबल में काफी मदद मिलेगी।
# रॉयल रंबल के लिए और नामों का एलान
रॉयल रंबल पीपीवी के लिए मैंस और विमेंस रंबल मैच के लिए अबतक कई नामों का एलान हो चुका है, लेकिन अभी भी दोनों ही बैटल रॉयल के लिए कई स्पॉट खाली है और उम्मीद की जा सकती है कि स्मैकडाउन में कुछ नामों का एलान हों। स्मैकडाउन के ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें रॉयल रंबल के लिए बुक नहीं किया गया है और देखना होगा कि कैसे कंपनी इन दोनों मैचों को बुक करती है।
# ब्रायन और शेन मैकमहैन के लिए आगे क्या?
सर्वाइवर सीरीज के बाद से ही स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन और जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शेन पूरी तरह से ब्रायन द्वारा लिए गए फैसलों से सहमत नजर नहीं आ रहे हैं। WWE ने इन दोनों के लिए काफी कुछ बड़ा सोच रखा है और अगर इस बात में दम है, तो रॉयल रंबल से पहले इस कहानी में एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिल सकता है।