# उसोज और गेबल-बेंजामिन का फेस ऑफ
रॉयल रंबल पीपीवी में द उसोज स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को शेल्टन बेजामिन और चैड गेबल के खिलाफ 3 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में डिफेंड करेंगे। इन दोनों ही टीमों के बीच अबतक कई शानदार मैच देखने को मिल चुके हैं और हो सकता है रंबल में इनकी फिउड का आखिरी मैच होगा। रॉयल रंबल से पहले ब्लू ब्रांड में यह दोनों टीम्स एक दूसरे के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। इसी वजह से जो भी टीम पीपीवी में लय के साथ जाएगी, उसको रंबल में काफी मदद मिलेगी।
Edited by Staff Editor