बैकलैश पीपीवी के शानदार आयोजन के बाद अब बारी है स्मैकडाउन लाइव के फ्रेश एपिसोड की। हालांकि सबका ध्यान नए WWE चैम्पियन जिंदर महल पर ही होगा, जो इस हफ्ते पंजाबी स्टाइल में सेलिब्रेट कर सकते हैं और रैंडी ऑर्टन उनकी पार्टी को स्पोइल भी कर सकते हैं। इसके और भी खास सेगमेंट इस हफ्ते देखने को मिलेंगे, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर होगा कि शेन मैकमैहन मनी इन द बैंक को लेकर क्या ऐलान करते हैं। तो बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते के एपिसोड के प्रीव्यू पर:
1- एजे स्टाइल्स की वापसी
द फिनोमिनल वन को बैकलैश में केविन ओवंस के हाथों काउंट आउट के जरिए हार का सामना करना पड़ा था। क्या यूएस चैम्पियन की चालाकी की वजह से एजे स्टाइल्स को एक्शन से कुछ समय के लिए बाहर रहना पड़ेगा? या फिर चैम्प जल्द ही वापसी कर रिवेंज की कोशिश करेंगे? एजे स्टाइल्स जैसे बड़े स्टार इतनी आसानी से यह मैच हाथ से नहीं जाने देंगे। निश्चित ही वो दोबारा यूएस टाइटल के लिए जाना चाहेंगे।
2- ट्रैंड जारी रखना
नटालिया और कंपनी ने बैकलैश में नेओमी, शार्लेट और बैकी लिंच को हराकर अपना दबदबा जारी रखा और ऐसा लग रहा है कि यह आगे भी चलता रहेगा। हालांकि बैकी के पास बदला लेने का मौका होगा, जब वो शार्लेट के साथ मिलकर नटालिया और कार्मेला का सामना करेंगी। क्या दो पूर्व पार्टनर की जोड़ी नटालिया एंड कंपनी का फ़्लो तोड़ पाएंगे? या फिर वेलकमिंग कमेटी अपनी ताकत दिखाने में एक बार कामयाब होंगे।
3- उसोज का डोमिनेंस
द उसोज ने बैकलैश पीपीवी में ब्रीजांगो को हराकर स्मैकडाउन लाइव टैग टीम डिवीजन को डोमिनेट करने का कम जारी रखा। हालांकि सवाल यह उठता है कि अब उनका सामना किससे होगा? क्या ब्रीजांगो खुद को एक और मौका दिला पाएंगा या फिर कोई और टीम आकर टैग टीम चैम्पियन को आकर चैलेंज करेंगी। जो भी हो इस हफ्ते चीज़ें काफी हद तक साफ हो सकती है।
4- शेन मैकमैहन का सरप्राइज़
बैकलैश के सफल आयोजन के बाद स्मैकडाउन लाइव का अगला बड़ा स्टॉप मनी इन द बैंक पीपीवी होगा। उसके लिए स्मैकडाउन लाइव के कमिशनर शेन मैकमैहन बड़ा ऐलान कर सकते हैं। क्या बैकलैश के एकदम बाद ही मनी इन द बैंक की तैयारी को शुरू कर दिया जाएगा। इस हफ्ते क्या बड़ा ऐलान हो सकता है? क्या वो ऐलान ट्रेडीशनल मनी इन द बैंक मैच को लेकर होगा या फिर चैंपियनशिप के लिए?
5- महाराजा का यार्ड
जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीतने वाले वो 50वें सुपरस्टार बने और ऐसा करकर उन्होंने इंडिया और खुद के लिए इतिहास रचा। सिंह ब्रदर्स से मिली मदद को हटा दिया जाए, तो भी उन्होंने चैम्पियन बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। निश्चित ही महाराजा पंजाबी स्टाइल की सेलिब्रेशन जरूर करेंगे और उसमें रैंडी ऑर्टन का दखल भी जरूर देखने को मिलेगा। हालांकि एक चीज़ और देखने वाली होगी कि सिर्फ रैंडी ऑर्टन ही पार्ट स्पोइल करेंगे या फिर कोई और सुपरस्टार्स आकर महल के रंग में भंग डालेंगे।