5- महाराजा का यार्ड
Ad
जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीतने वाले वो 50वें सुपरस्टार बने और ऐसा करकर उन्होंने इंडिया और खुद के लिए इतिहास रचा। सिंह ब्रदर्स से मिली मदद को हटा दिया जाए, तो भी उन्होंने चैम्पियन बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। निश्चित ही महाराजा पंजाबी स्टाइल की सेलिब्रेशन जरूर करेंगे और उसमें रैंडी ऑर्टन का दखल भी जरूर देखने को मिलेगा। हालांकि एक चीज़ और देखने वाली होगी कि सिर्फ रैंडी ऑर्टन ही पार्ट स्पोइल करेंगे या फिर कोई और सुपरस्टार्स आकर महल के रंग में भंग डालेंगे।
Edited by Staff Editor