Ad
जैसा हमने पहले बताया कि पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में एम्ब्रोज़ को ऑर्टन के खिलाफ अच्छी जीत मिली थी। वो जीत ल्यूक हार्पर के दखल देने के कारण आई थी। मिज से आईसी चैंपियनशिप जीतने के बाद एम्ब्रोज़ ने एक लय पाई हुई है और WWE को उसका फायदा उठाना चाहिए। लूनेटिक फ्रिज को एक नई फिउड चाहिए। रंबल से पहले यह आखिरी एपिसोड है, तो WWE को इसके बारे में सोचना होगा। एम्ब्रोज़ को रंबल मैच में इस तरह सुपरस्टार को एलिमिनेट करना होगा, ताकि एक स्टोरी बन सके।
Edited by Staff Editor