बैटलग्राउंड पीपीवी अब इतिहास है और WWE को अब ऊपर उठते हुए सारा ध्यान अगले बड़े पीपीवी समरस्लैम पर लगाना होगा। हालांकि उससे पहले पे-पर-व्यू से खड़े हुए कुछ सवालों के जवाब मिलने बाकी है और उसी के तर्ज पर समरस्लैस का भविष्य निर्भर करेगा। द ग्रेट खली ने बैटलग्राउंड में चौंकाने वाली वापसी की थी और यह चीज देखनी दिलचस्प होगा कि वो सिर्फ एक रात के लिए ही आए थे, या कंपनी के पास उनके लिए कुछ अलग ही प्लान है। इसके अलावा रुसेव को हराने के बाद जॉन सीना के लिए आगे क्या है और WWE चैंपियनशिप को नया दावेदार कौन होगा? इन सब सवालों के साथ नजर डालते हैं इस हफ्ते के प्रीव्यू पर:
# जिंदर महल को कौन चैलेंज करेगा
बैटलग्राउंड पीपीवी में रैंडी ऑर्टन 14वीं बार WWE चैंपियन बनने के काफी करीब आए, लेकिन 3 साल बाद वापसी करने वाले द ग्रेट खली ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया और जिंदर महल एक बार अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब हुए। इस हफ्ते स्मैकडाउन में सबसे बड़ा सवाल यह ही है कि क्यो वाइपर एक बार महल को चैलेंज करते हैं, या फिर मॉडर्न डे महाराजा कोई नया प्रतिद्वंदी मिलेगा?
# यूएस चैंपियनशिप का विवाद
एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच हुए यूएस चैंपियनशिप के अंत से काफी विवाद उठा, क्योंकि पिन करते समय दोनों कंधे मैट पर लगे हुए थे, जिस कारण एजे स्टाइल्स की हार वाजिब नजर नहीं आती। इस हफ्ते एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को वापस मांग सकते हैं और इसके साथ ही फेस ऑफ़ अमेरिका की फिउड भी आगे बढ़ सकती है और हो सकता है समरस्लैम के लिए इन दोनों के मैच का एलान हो जाए।
# उसोज का बदला
बैटलग्राउंड में टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद उसोज ने न्यू डे के ऊपर हमला करने की ओर इशारा किया और हो सकता है कि इस हफ्ते वो नए टैग टीम चैंपियन के ऊपर अपनी साड़ी भड़ास निकाले। हालांकि इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि नए टैग टीम चैंपियन किस तरह से अपने नए सफ़र की शुरुआत करते हैं और निश्चित ही इस हफ्ते उनकी सेलिब्रेशन देखने को मिल सकती है।
# फैशन पुलिस के ऊपर हमला किसने किया ?
जब से ब्रीजांगो की जोड़ी ने टाइटल सीन में कदम रखा था, उसके बाद से ही वो ब्लू ब्रांड की सबसे एंटरटेनिंग पार्ट बन गए और हफ्ते दर हफ्ते उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। बैटलग्राउंड पीपीवी में वो भले ही ना लड़े हों, लेकिन उनके ऊपर बैकस्टेज हमला हुआ था और हर कोई यह देखना चाहेगा कि आखिर वो कौन हैं जो उनके ऊपर हमला कर रहा है।
# जॉन सीना का क्या?
4 जुलाई को जब जॉन सीना ने स्मैकडाउन रोस्टर में वापसी की थी, तो उन्होंने कहा था कि वो एक फ्री एजेंट हैं, लेकिन जिस तरह से वो सिर्फ ब्लू ब्रांड में ही नजर आ रहे हैं, उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास उनको फ्री एजेंट के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा प्लान नहीं है। सीना ने भले ही बैटलग्राउंड में रुसेव को फ्लैग मैच में मात दी हो, लेकिन अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि उन्हें किस तरह बुक किया जाता है। कंपनी उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए बुक कर सकती है, जो भी हो इस हफ्ते की स्मैकडाउन में बहुत से सवालों के जवाब मिल जाएंगे।