रॉ इस हफ्ते पेबैक को सही राह देने में नाकामयाब रही। यह बात ध्यान में रखते हुए कि स्मैकडाउन लाइव के कुछ सुपरस्टार्स भी इस पीपीवी का हिस्सा होंगे। इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि स्मैकडाउन का यह शो काफी अच्छा होगा। स्मैकडाउन इस हफ्ते लाइव आएगी डेस मोइनेस के वेल्स फ़ार्गो एरीना से। शो के लिए पहले ही कुछ बड़े सैगमेंट्स का एलान हो चुका है। पेपर पर तो हर हालात में यह शो रॉ से बेहतर नज़र आ रहा है। हालांकि बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते शो में क्या -2 देखने को मिल सकता है।
1- स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप
1 / 5
NEXT
Published 25 Apr 2017, 18:50 IST