WWE Smackdown Live प्रीव्यू: 25 अप्रैल 2017

sd-worst-too-soon-1493103498-800

रॉ इस हफ्ते पेबैक को सही राह देने में नाकामयाब रही। यह बात ध्यान में रखते हुए कि स्मैकडाउन लाइव के कुछ सुपरस्टार्स भी इस पीपीवी का हिस्सा होंगे। इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि स्मैकडाउन का यह शो काफी अच्छा होगा। स्मैकडाउन इस हफ्ते लाइव आएगी डेस मोइनेस के वेल्स फ़ार्गो एरीना से। शो के लिए पहले ही कुछ बड़े सैगमेंट्स का एलान हो चुका है। पेपर पर तो हर हालात में यह शो रॉ से बेहतर नज़र आ रहा है। हालांकि बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते शो में क्या -2 देखने को मिल सकता है।

Ad

1- स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप

नेओमी में काबिलियत की कोई कमी नहीं है, लेकिन वो शार्लेट फ्लेयर नहीं है। एलेक्सा ब्लिस अब रॉ का हिस्सा है, तो शार्लेट फ्लेयर विमेन्स डिवीजन को ऊपर ले जाएंगी। क्या विमेन्स चैंपियनशिप मैच में कार्मेला, नतालिया और टेमिना स्नुका दखल देंगे? शार्लेट शुरुआत से ही विमेन्स डिवीजन में दबदबा बनाना चाहेंगी। इस हफ्ते नेओमी आसानी से तो शार्लेट को पिन नहीं करेंगी। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्रिएटिव टीम ने इस मैच के लिए क्या सोचा हुआ है और ये मैच किस दिशा में जाता है।

2- नाकामुरा का इंटरव्यू

sd-best-nakamura-1493108896-800

शिंस्के नाकामुरा का मेन रोस्टर में डैब्यू शानदार रहा और उन्हें पहले मैच से पहले ही क्राउड़ से शानदार रिस्पोंस मिला है। हालांकि इस हफ्ते उनके लिए काफी बड़ा चैलेंज होगा, वो इस हफ्ते डैब्यू नहीं करेंगे, क्योंकि उसमें तो वो आसानी से सफल हो जाएंगे। उम्मीद की मुताबिक इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में किंग ऑफ स्ट्रॉंग स्टाइल का इंटरव्यू होगा। नाकामुरा इंग्लिश बोल लेते हैं, लेकिन यह उनका सबसे कमजोर पक्ष है। इस सैगमेंट को अच्छे से बुक करना होगा, ताकि नाकामुरा फीके नज़र ना आए। नाकामुरा फ्यूचर वर्ल्ड चैम्पियन है और इसी वजह से उन्हें बिल्कुल सही बुकिंग देनी ही होगी।

3- क्या अमेरिकन एल्फा एक बार फिर उसोज को चैलेंज करेंगे?

sd-preview-american-alpha-1493109959-800

न्यू डे के बिना स्मैकडाउन का टैग टीम डिवीजन अभी इतना मजबूत नज़र नहीं आ रहा है, सच कहे तो अमेरिकन एल्फा ही इस मैच को जीतकर उसोज को चैलेंज करेंगे। पिछले हफ्ते वो कोलंस से हारे थे, अब अमेरिकन एल्फा ही बेबीफेस टीम ही है। अगर अमेरिकन एल्फा दोबारा टैग टीम चैम्पियन बनते हैं, तो वो रोस्टर की हील टीम से लड़ सकते हैं। इसका मतलब एक बार फिर टाइटल के लिए उसोज vs अमेरिकन एल्फा का मैच देखने को मिलेगा।

4- लाना नए गिमिक के साथ डैब्यू करेंगी

sd-lana-1493110733-800

रुसेव चोट के कारण एक्शन से दूर है और इसके साथ रुसेव और लाना को एक ही ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया हैं। लाना इस बार रुसेव के साथ नज़र नहीं आएंगी, बल्कि वो नए गिमिक के साथ मेन रोस्टर में डैब्यू करेंगी। क्या इस हफ्ते उनका डैब्यू हो जाएगा? शायद वो बैकी लिंच के साथ कहानी में आ सकती हैं। वो सिंगल स्टार के तौर पर कैसे करेंगी, यह सबसे बड़ी मिस्ट्री हैं। उम्मीद कर सकते हैं कि यह उनके डांस से अच्छा होगा।

5- ऑर्टन और जिंदर महल का आमना सामना

sd-cover-1493111831-800

शेक अप के बाद स्मैकडाउन लाइव के पहले पीपीवी बैकलैश में जिंदर महल के सामने WWE चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करने से पहले ऑर्टन को पेबैक पीपीवी में हाउस ऑफ हॉरर मैच में ब्रे वायट से भिड़ना है, तो उससे पहले उन्हें इस हफ्ते एरिक रोवन का सामना करना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि जिंदर और सिहरा ब्रदर्स इस मैच में आते हैं या नहीं। बस अब जो भी हो स्मैकडाउन लाइव में कुछ देर का समय बाकी है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications