3- क्या अमेरिकन एल्फा एक बार फिर उसोज को चैलेंज करेंगे?
Ad
न्यू डे के बिना स्मैकडाउन का टैग टीम डिवीजन अभी इतना मजबूत नज़र नहीं आ रहा है, सच कहे तो अमेरिकन एल्फा ही इस मैच को जीतकर उसोज को चैलेंज करेंगे। पिछले हफ्ते वो कोलंस से हारे थे, अब अमेरिकन एल्फा ही बेबीफेस टीम ही है। अगर अमेरिकन एल्फा दोबारा टैग टीम चैम्पियन बनते हैं, तो वो रोस्टर की हील टीम से लड़ सकते हैं। इसका मतलब एक बार फिर टाइटल के लिए उसोज vs अमेरिकन एल्फा का मैच देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor