मनी इन द बैंक पीपीवी खत्म होने के बाद WWE स्मैकडाउन का पूरा ध्यान एक्सट्रीम रूल्स पर टिक गया है। WWE द्वारा शो के लिए 3 मैचों और 1 सैगमेंट का एलान किया जा चुका है। स्मैकडाउन लाइव के दौरान जैफ हार्डी यूएस चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में हुए गौंटलेट मैच में रुसेव विजेता बने और उनका सामना अब एक्सट्रीम रूल्स में एजे स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। अफवाहें सामने आई है कि एक्सट्रीम रूल्स में एक इंटरजैंडर मैच देखने को मिल सकता है, इस बारे में ज्यादा जानकारी इस स्मैकडाउन से मिल सकती हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इस बार के स्मैकडाउन में क्या-क्या हो सकता है: जैफ हार्डी vs शिंस्के नाकामुरा यूएस चैंपियनशिप मैच स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने यूएस चैंपियनशिप मैच का एलान किया है, जिसमें जैफ हार्डी अपने टाइटल को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद ही स्मैकडाउन के दौरान जैफ हार्डी ने नए अवतार में आकर बता दिया था कि अब वो नाकामुरा के खिलाफ दुश्मनी शुरु करेंगे। स्मैकडाउन में इस हफ्ते होने वाले मैच में जैफ हार्डी की जीत हो सकती है और फिर ये दुश्मनी एक्सट्रीम रूल्स में जा सकती है। एक्सट्रीम रूल्स में इन दोनों के बीच मैच होने की पूरी उम्मीद है।