मनी इन द बैंक पीपीवी खत्म होने के बाद WWE स्मैकडाउन का पूरा ध्यान एक्सट्रीम रूल्स पर टिक गया है। WWE द्वारा शो के लिए 3 मैचों और 1 सैगमेंट का एलान किया जा चुका है। स्मैकडाउन लाइव के दौरान जैफ हार्डी यूएस चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में हुए गौंटलेट मैच में रुसेव विजेता बने और उनका सामना अब एक्सट्रीम रूल्स में एजे स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। अफवाहें सामने आई है कि एक्सट्रीम रूल्स में एक इंटरजैंडर मैच देखने को मिल सकता है, इस बारे में ज्यादा जानकारी इस स्मैकडाउन से मिल सकती हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इस बार के स्मैकडाउन में क्या-क्या हो सकता है:
जैफ हार्डी vs शिंस्के नाकामुरा यूएस चैंपियनशिप मैच
स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने यूएस चैंपियनशिप मैच का एलान किया है, जिसमें जैफ हार्डी अपने टाइटल को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद ही स्मैकडाउन के दौरान जैफ हार्डी ने नए अवतार में आकर बता दिया था कि अब वो नाकामुरा के खिलाफ दुश्मनी शुरु करेंगे। स्मैकडाउन में इस हफ्ते होने वाले मैच में जैफ हार्डी की जीत हो सकती है और फिर ये दुश्मनी एक्सट्रीम रूल्स में जा सकती है। एक्सट्रीम रूल्स में इन दोनों के बीच मैच होने की पूरी उम्मीद है।
मिज़ टीवी में नजर आएंगे ब्लजिन ब्रदर्स
पिछले हफ्ते हुए गौंटलेट मैच की वजह से स्मैकडाउन में एक नई दुश्मनी की शुरुआत हुई। गौंटलेट मैच के दौरान ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन ने डेनियल ब्रायन पर अटैक कर दिया और उसकी वजह से ब्रायन मैच लड़ने की स्थिति में नहीं थे। तभी द मिज़ ने आकर डेनियल ब्रायन को पिन करके हरा दिया। हालांकि द मिज़ को रुसेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अब ब्लजिन ब्रदर्स मिज़ टीवी में आकर बता पाएंगे कि उन्होंने किस वजह से ब्रायन पर अटैक किया और अटैक के पीछे उनकी मंशा क्या था। इस सैगमेंट के दौरान डेनियल ब्रायन का आना लाज़मी है। ऐसा भी हो सकता है कि यहां हमें ब्रायन का नया पार्टनर भी देखने को मिल जाए। उम्मीद करते हैं कि वो केन हों, ताकि फिर से हैल नो टीम बना पाए।
बैकी लिंच और पेटन रॉयस का मैच
पिछले हफ्ते बैकी लिंच ने सिंगल्स मैच में द आइकोनिक्स की बिली के को शिकस्त दी थी। इस बार उनका सामना पेटन रॉयस के साथ होगा। बैकी और आइकोनिक्स की स्टोरीलाइन बड़ी फीकी जा रही है, ऐसे में WWE को इस कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए कुछ अच्छा करने की सख्त जरूरत है।
रुसेव और जेवियर वुड्स का मैच
पिछले हफ्ते गौंटलेट मैच में आखिरी नंबर पर आते हुए रुसेव ने द मिज़ को हराया और WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। अब एक्सट्रीम रूल्स में एजे स्टाइल्स का सामना रुसेव के साथ होगा। वीकेंड के दौरान रुसेव ने अपने ट्वीट्स के जरिए एजे स्टाइल्स नहीं बल्कि न्यू डे के जेवियर वुड्स को निशाना बनाया।
जेवियर वुड्स ने भी रुसेव का जवाब दिया। अब दोनों के बीच मैच होगा और माना जा सकता है कि इस मैच को रुसेव ही जीतेंगे क्योंकि WWE उनका मोमेंटम खराब नहीं करना चाहेगी।
स्मैकडाउन में कार्मेला और एजे का आना मुश्किल
स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान एजे स्टाइल्स और कार्मेला का आना मुश्किल लग रहा है। स्मैकडाउन के दोनों WWE चैंपियन एजे और कार्मेला इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में प्रमोशन के लिए गए हुए हैं और इस वजह से माना जा रहा है कि शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।