रुसेव और जेवियर वुड्स का मैच
पिछले हफ्ते गौंटलेट मैच में आखिरी नंबर पर आते हुए रुसेव ने द मिज़ को हराया और WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। अब एक्सट्रीम रूल्स में एजे स्टाइल्स का सामना रुसेव के साथ होगा। वीकेंड के दौरान रुसेव ने अपने ट्वीट्स के जरिए एजे स्टाइल्स नहीं बल्कि न्यू डे के जेवियर वुड्स को निशाना बनाया।
जेवियर वुड्स ने भी रुसेव का जवाब दिया। अब दोनों के बीच मैच होगा और माना जा सकता है कि इस मैच को रुसेव ही जीतेंगे क्योंकि WWE उनका मोमेंटम खराब नहीं करना चाहेगी।
Edited by Staff Editor