साल 2016 स्मैकडाउन के लिए काफी अच्छा रहा है। जुलाई में हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद से स्मैकडाउन लाइव को मंडे नाइट रॉ से बेहतर तरीके से मैनेज किया गया है और नए साल में भी ब्लू ब्रैंड से सबको काफी उम्मीदें हैं। हालांकि उससे पहले स्मैकडाउन के लिए साल का आखिरी एपिसोड बाकी है और WWE इसे साल का सबसे अच्छा शो बनाना चाहेगी। शो में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय जॉन सीना की वापसी होगी। सीना की वापसी के साथ WWE कुछ बड़े सरप्राइज़ लेकर आ सकती हैं। शो के लिए टाइटल मैच को बुक किया गया है और देखना दिलचस्प होगा इन मुकाबलों का नतीजा क्या होगा। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या- क्या हो सकता हैं। 5 वायट फैमिली का अपने टाइटल को डिफ़ेंड करना इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में वायट फैमिली टैग टीम चैंपियनशिप को फोर कॉर्नर एलिमिनेशन मैच में अमेरिकन एल्फा, द उसोस और हीथ स्लेटर- राइनो के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। इस मैच में स्मैकडाउन लाइव की सभी बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन मैच में वायट फैमिली सबसे बड़े फेवरेट होंगे। टैग टीम गोल्ड जीतने के बाद इतनी जल्दी टाइटल हारना संभव नहीं लगता, यह सिर्फ तब ही संभव होगा अगर रैंडी ऑर्टन या ब्रे वायट टर्न लेंगे। वरना इस मैच में फैंस को मज़ा ही आने वाला है और WWE अगर अंतिम समय में प्लान ना बदले, तो इस मैच का नतीजा भी अपेक्षा अनुसार ही होने वाला है। 4 एलेक्सा ब्लिस vs बैकी लिंच पिछले हफ्ते हुए ड्रामा के बाद बैकी लिंच को इस हफ्ते एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ उनको WWE विमेन्स चैंपियनशिप के लिए उनका रिमैच मिलेगा। लिंच और ब्लिस की स्टोरीलाइन काफी समय से चल रही है और इस बीच टाइटल ज्यादा बार नहीं बदले है, इसलिए इसमें रोमांच बना रहा हैं। स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट होने के बाद से ही एलेक्सा ब्लिस को अच्छा पुश मिला है और उन्हें ड्राफ्ट के सफल पिक में से एक भी कहा जाता हैं। इतनी लय के बाद उनसे टाइटल लेना अच्छा फ़ैसला नहीं होगा। साथ ही में बैकी लिंच के पास इतनी स्टार पावर है कि वो बिना टाइटल के लिए भी अच्छा काम कर सकती हैं। 3- द स्लैप गेट पिछले हफ्ते की सबसे खास बात यही मिज और रैने यंग के बीच हुआ सेगमेंट। पिछले हफ्ते अपोलो क्रूज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करने के बाद मिज ने रैने यंग और डीन एम्ब्रोज़ के रिश्ते को लेकर कमेन्ट किया था। उसके जवाब में रैनी ने मिज को WWE यूनिवर्स के सामने थप्पड़ मारा और उसकी आवाज़ सबको सुनाई दी। इस हफ्ते रैने यंग के एक्शन का फॉलआउट देखने को मिल सकता हैं। इससे अब फैंस को डीन एम्ब्रोज़ और द मिज के बीच फिउड देखने को मिल सकती हैं। साथ ही में हम मरिस को एक बार फिर रिंग के अंदर देख सकते है और रैने यंग भी अपना इन रिंग डैब्यू कर सकती हैं। यह सब WWE पर निर्भर करता है कि वो इसे किस तरह से बुक करते हैं। 2- ट्रिपल थ्रेट मैच इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डॉल्फ जिगलर और बैरन कोर्बिन के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि एजे स्टाइल्स अभी भी अपनी चोट से उबर रहे हैं, जिसका मतलब ज़्यादातर मैच जिगलर और कोर्बिन के बीच ही होगा। अफवाहों की मानें तो कोर्बिन को इस मैच में स्टाइल्स की चोट को कवर करने के लिए ही रखा गया है, लेकिन यह एक अच्छा मूव है और इससे कोर्बिन को मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका भी मिलेगा। एजे इस मैच में फेवरेट होंगे और दूसरा कोई भी परिणाम सबको चौंका सकता है। इस पूरे मैच में सबसे दिलचस्प है, जो पोस्ट मैच सेगमेंट में हमें देखने को मिल सकता है। 1 जॉन सीना की वापसी जॉन सीना इस हफ्ते वापसी करेंगे। आने के बाद अफवाह के अनुसार वो एजे स्टाइल्स के साथ फिउड में नज़र आ सकते है। सीना इस समय रिक फ्लेयर की रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहते हैं और स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को डिफ़ेंड कर रहे है, इससे सीना और स्टाइल्स की फिउड वाजिब भी लगती हैं। लेकिन एक और दिलचस्प चीज जो WWE कर सकती हैं। अगर फैंस को याद हो ट्रिपल एच और अंडरटेकर ने एक साथ वापसी की थी और उनके बीच मैच हुआ था? ऐसा ही कुछ इस बार हो, तो अंडरटेकर और जॉन सीना एक साथ वापसी करें और रैसलमेनिया में इन दोनों के मैच को पुश किया जाए। एजे स्टाइल्स और जॉन सीना की फिउड को बाद में भी लाया जा सकता है और इस बीच एजे स्टाइल्स कहीं और बिजी हो सकते हैं।