इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में वायट फैमिली टैग टीम चैंपियनशिप को फोर कॉर्नर एलिमिनेशन मैच में अमेरिकन एल्फा, द उसोस और हीथ स्लेटर- राइनो के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। इस मैच में स्मैकडाउन लाइव की सभी बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन मैच में वायट फैमिली सबसे बड़े फेवरेट होंगे। टैग टीम गोल्ड जीतने के बाद इतनी जल्दी टाइटल हारना संभव नहीं लगता, यह सिर्फ तब ही संभव होगा अगर रैंडी ऑर्टन या ब्रे वायट टर्न लेंगे। वरना इस मैच में फैंस को मज़ा ही आने वाला है और WWE अगर अंतिम समय में प्लान ना बदले, तो इस मैच का नतीजा भी अपेक्षा अनुसार ही होने वाला है।
Edited by Staff Editor