इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डॉल्फ जिगलर और बैरन कोर्बिन के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि एजे स्टाइल्स अभी भी अपनी चोट से उबर रहे हैं, जिसका मतलब ज़्यादातर मैच जिगलर और कोर्बिन के बीच ही होगा। अफवाहों की मानें तो कोर्बिन को इस मैच में स्टाइल्स की चोट को कवर करने के लिए ही रखा गया है, लेकिन यह एक अच्छा मूव है और इससे कोर्बिन को मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका भी मिलेगा। एजे इस मैच में फेवरेट होंगे और दूसरा कोई भी परिणाम सबको चौंका सकता है। इस पूरे मैच में सबसे दिलचस्प है, जो पोस्ट मैच सेगमेंट में हमें देखने को मिल सकता है।
Edited by Staff Editor