जॉन सीना इस हफ्ते वापसी करेंगे। आने के बाद अफवाह के अनुसार वो एजे स्टाइल्स के साथ फिउड में नज़र आ सकते है। सीना इस समय रिक फ्लेयर की रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहते हैं और स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को डिफ़ेंड कर रहे है, इससे सीना और स्टाइल्स की फिउड वाजिब भी लगती हैं। लेकिन एक और दिलचस्प चीज जो WWE कर सकती हैं। अगर फैंस को याद हो ट्रिपल एच और अंडरटेकर ने एक साथ वापसी की थी और उनके बीच मैच हुआ था? ऐसा ही कुछ इस बार हो, तो अंडरटेकर और जॉन सीना एक साथ वापसी करें और रैसलमेनिया में इन दोनों के मैच को पुश किया जाए। एजे स्टाइल्स और जॉन सीना की फिउड को बाद में भी लाया जा सकता है और इस बीच एजे स्टाइल्स कहीं और बिजी हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor