फास्टलेन पीपीवी में अब दो ही हफ्तों का समय बाकी रह गया है और WWE इसे बुक करने के लिए अपनी कोेशिशों को तेज करना चाहेगी। इस एपिसोड में 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना भी शिरकत करेंगे और उनके आने से ब्लू ब्रांड को काफी मजबूती मिलेगी।
पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैरन कॉर्बिन को हराया था, लेकिन हो सकता है इस हफ्ते उन्हें एक और विरोधी। इसके अलावा न्यू डे और द उसोज़ के बीच की पुरानी दुश्मनी एक बार फिर जारी होने वाली है।
WWE ने इस एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े मैचों का एलान कर दिया है, देखना होगा कि इन मैचों का क्या नतीजा निकलता है। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:
# जॉन सीना की वापसी
1 / 5
NEXT
Published 27 Feb 2018, 19:47 IST