इस हफ्ते की स्मैकडाउन काफी अहम होने वाली है। रैसलमेनिया को अब बस दो हफ्ते बचे है। उससे पहले स्मैकडाउन का ये एपिसोड खास होगा। जिस तरह से पिछले हफ्ते के शो का अंत हुआ था, वो किसी ने सोचा नहीं था। डेनियल ब्रायन ने रिंग में वापसी की और एक्शन में नजर आए लेकिन सैमी जेन और केविन ओवंस ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया था। रैसलमेनिया को लेकर यहां एक तगडे़ मैच का एलान हो सकता है। इसके अलावा कई मैचों का एलान WWE पहले ही कल के शो के लिए कर चुका है। इसमें दो टैग टीम मैच भी शामिल है। एजे स्टाइल्स इंजरी से जूझ रहे है। उनका यहां आने के बाद ही इस बारे में पता चलेगा। लेकिन सभी की नजरें एक बार फिर डेनियल ब्रायन पर रहेंगी। वहीं शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला भी नटालिया के साथ होगा। आइए नजर डालते हैं कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:
डेनियल ब्रायन क्या करेंगे?
पिछला हफ्ता डेनियल ब्रायन के लिए खुशी का रहा था क्योंकि डॉक्टर्स ने उन्हें रिंग में एक्शन के लिए क्लीन चिट दे दी है। लेकिन उससे भी बुरी बात ये हुई की सैमी और केविन ने उन्हें बुरी तरह मारा। स्ट्रेचर के साथ वो एरीना के बाहर गए। शेन मैकमैहन पर भी केविन और सैमी अटैक कर चुके है। अब देखना होगा कि यहां से रोड टू रैसमेलनिया की कैसे शुरूआत होगी? क्या टैग टीम मैच रैसलमेनिया में देखने को मिलेगा?
रैंडी ऑर्टन, बॉबी रूड का मुकाबला जिंदर महल और सुनील सिंह के साथ होगा
इस मैच मेें कल टैंशन नजर आएगी। क्योंकि सभी दुश्मन एक रिंग में होंगे। वो भी दो तो टैग टीम बनाकर फाइट करेंगे। रैंडी, बॉबी और जिंदर महल का मुकाबला रैसलमेनिया में यूएस चैंपियनशिप के लिए होगा। कल ये सब एक ही रिंग में नजर आएंगे। मैच के निर्णय के बारे में सोचने से अच्छा है ये सोचिए कि उससे पहले क्या क्या होगा?
वापसी कर ब्लजिन ब्रदर्स से टकराएंगे न्यू डे
ब्लजिन ब्रदर्स ने टैग टीम डिवीजन में तहलका मचा रखा है। दो हफ्ते पहले न्यू डे के सभी मैंबर्स को इन्होंने बुरी तरह पीटा था। अब कल स्मैकडाउन में वो वापसी करेंगे। इनका मुकाबला फिर से ब्लजिन ब्रदर्स के साथ होगा। ब्लजिन ब्रदर्स से निपटना सभी के लिए मुश्किल हो रहा है। न्यू डे जरूर अपना बदला लेने के मूड में होगी।
नाकामुरा का मुकाबला शैल्टन बैंजामिन के साथ
नाकामुरा को रैसलमेनिया तक चैन नहीं है। पिछले हफ्ते रूसेव के साथ उनका शानदार मुकाबला था और वहां नाकामुरा ने जीत हासिल की थी। इस हफ्ते बैंजामिन के साथ उनका मुकाबला है। रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए उनका मुकाबला पहले से एजे स्टाइल्स के साथ बुक हो चुका है।
शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला नटालिया के साथ
रैसलमेनिया में शार्लेट का मुकाबला असुका के साथ तय हो गया है। लेकिन शार्लेट ब्लू ब्रांड की नटालिया और कार्मेला से परेशान है। पिछले हफ्ते भी इनके बीच मैच हुआ था लेकिन कार्मेला ने अड़ंगा डाल दिया था। इस बार फिर रीमैच इन दोनों के बीच है। और रिंग में गहमागहमी होना तय है।