एलिमिनेशन चैंबर में ब्रे वायट के चैम्पियन बनते ही वायट के एरा की शुरुआत हो गई। रैंडी ऑर्टन इस समय रॉयल रंबल के विनर है और उनकी और ब्रे की कहानी सबसे ज्यादा चर्चा में है। लेकिन ऑर्टन के पलटने के बाद WWE ने चीजों को सही राह पर लाने की अच्छी कोशिश की। पिछले हफ्ते हमें नए नंबर 1 कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल देखने को मिला, लेकिन अंत में उसका कोई भी नतीजा नहीं निकल सका और इस हफ्ते हमें बहुत से सवालों के जवाब मिल सकते हैं। तो आइए नज़र डालिए क्या देखने को मिल सकता है इस हफ्ते हमें स्मैकडाउन में:
1- नई चैम्पियन
एलिमिनेशन चैंबर में स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन बनने वाली नेओमी को पिछले हफ्ते चोट के कारण अपने टाइटल को वापिस करना पड़ा। नेओमी के हटने के बाद एलेक्सा ब्लिस एक बार आगे आई और बैकी लिंच को हराकर वो नई विमेन्स चैम्पियन बनी। एलेक्सा ब्लिस एक बार फिर टॉप पर आ गई है और इसके लिए उन्हें अनुभवी मिकी जेम्स का भी अच्छा साथ मिला। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते बैकी लिंच का क्या जवाब होता है।
2- मिज टीवी
इस हफ्ते सबकी नज़रें मिज टीवी पर होगी, जिसमें मिज के गेस्ट बनकर इस हफ्ते जॉन सीना आएंगे। पिछले हफ्ते बैटल रॉयल में मिज और सीना के बीच कहानी की शुरुआत हुई। सीना ने पहले मिज को एलिमिनेट किया, उसके बाद मिज ने धोखे से सीना को रिंग के बाहर फेंक दिया। मरीस ने निकी बैला के ऊपर हमला किया था, क्योंकि पहले नतालिया ने निकी को मरीस के ऊपर धक्का दिया था। मिज और मरीस की जोड़ी सीना और निकी की जोड़ी के साथ रैसलमेनिया 33 में लड़ सकती है। इस हफ्ते इस कहानी पर स्थिति साफ हो सकती है।
3- टैग टीम फिउड
पिछले हफ्ते अमेरिकन एल्फा ने ब्रीजांगो को हराया था। एलिमिनेशन चैंबर में टैग टीम टर्मोइल मैच जीतने के बाद अमेरिकन एल्फा के लिए यह अच्छी शुरुआत थी। मैच के बाद उसोस ने अपने इरादे साफ किए कि उन्हें गोल्ड जीतना है। WWE उसोस को अच्छा पुश दे रही है और हील बनकर दोनों भाई अच्छा भी कर रहे है। इस हफ्ते चीजें और साफ हो जाएंगी और यह भी देखना होगा कि WWE दूसरी टीमों के साथ क्या करती है।
4- रैंडी ऑर्टन फ़ैक्टर
रैंडी ऑर्टन ने अपने पार्टनर के खिलाफ लड़ने से जरूर मना कर दिया हो, लेकिन उसका मतलब यह नहीं कि ऑर्टन पूरी तरह से पिक्चर से निकल गए है। जिस तरह का मौका ऑर्टन के पास है, WWE उसका फायदा उठाने के लिए सही मौके का इंतजार कर रही है। हालांकि ऑर्टन के मौजूदा रवैये से फैंस काफी हैरानी है। WWE को इस फ़ैक्टर को काफी जल्द ही भुनाना होगा। लेकिन अगर WWE यह नहीं करती, तो वाइपर के लिए नए विरोधी को ढूँढना होगा।
5- नंबर 1 कंटेंडर
पिछले हफ्ते बैटल रॉयल का अंत काफी विवादों के बीच। ल्यूक हार्पर और एजे स्टाइल्स इस हफ्ते नंबर 1 कंटेंडर के लिए लड़ते हुए नज़र आएंगे। यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है। इस मैच में निश्चित ही ब्रे वायट भी अहम भूमिका निभा सकते है, क्योंकि पिछले हफ्ते भी वो मैच के बाद ऑन स्क्रीन आकर हार्पर को एक संदेशा दे रहे थे। हार्पर और एजे स्टाइल्स के बीच मेन इवेंट होना कुछ नया है और देखना होगा WWE इस हफ्ते क्या करती है।