3- टैग टीम फिउड
पिछले हफ्ते अमेरिकन एल्फा ने ब्रीजांगो को हराया था। एलिमिनेशन चैंबर में टैग टीम टर्मोइल मैच जीतने के बाद अमेरिकन एल्फा के लिए यह अच्छी शुरुआत थी। मैच के बाद उसोस ने अपने इरादे साफ किए कि उन्हें गोल्ड जीतना है। WWE उसोस को अच्छा पुश दे रही है और हील बनकर दोनों भाई अच्छा भी कर रहे है। इस हफ्ते चीजें और साफ हो जाएंगी और यह भी देखना होगा कि WWE दूसरी टीमों के साथ क्या करती है।
Edited by Staff Editor