4- रैंडी ऑर्टन फ़ैक्टर
रैंडी ऑर्टन ने अपने पार्टनर के खिलाफ लड़ने से जरूर मना कर दिया हो, लेकिन उसका मतलब यह नहीं कि ऑर्टन पूरी तरह से पिक्चर से निकल गए है। जिस तरह का मौका ऑर्टन के पास है, WWE उसका फायदा उठाने के लिए सही मौके का इंतजार कर रही है। हालांकि ऑर्टन के मौजूदा रवैये से फैंस काफी हैरानी है। WWE को इस फ़ैक्टर को काफी जल्द ही भुनाना होगा। लेकिन अगर WWE यह नहीं करती, तो वाइपर के लिए नए विरोधी को ढूँढना होगा।
Edited by Staff Editor