5- नंबर 1 कंटेंडर
पिछले हफ्ते बैटल रॉयल का अंत काफी विवादों के बीच। ल्यूक हार्पर और एजे स्टाइल्स इस हफ्ते नंबर 1 कंटेंडर के लिए लड़ते हुए नज़र आएंगे। यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है। इस मैच में निश्चित ही ब्रे वायट भी अहम भूमिका निभा सकते है, क्योंकि पिछले हफ्ते भी वो मैच के बाद ऑन स्क्रीन आकर हार्पर को एक संदेशा दे रहे थे। हार्पर और एजे स्टाइल्स के बीच मेन इवेंट होना कुछ नया है और देखना होगा WWE इस हफ्ते क्या करती है।
Edited by Staff Editor