रैसलमेनिया 34 के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है। इससे पहले अब स्मैकडाउन का एपिसोड रैसलमेनिया से पहले होने वाला आखिरी एपिसोड होगा और WWE इस एपिसोड में पीपीवी में होने वाले मैचों को बुक करने का अंतिम मौका होगा। पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया के लिए अपने मैच का एलान किया था, तो इस हफ्ते इस मैच का बिल्डअप देखने को मिल सकता है। इसके अलावा स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन भी केविन ओवंस और सैमी जेन द्वारा मिली मार के बाद पहली बार वो ब्लू ब्रांड में नजर आएंगे। रैसलमेनिया में होने वाले यूएस चैंपियनशिप मैच से पहले इस हफ्ते रूसेव और जिंदर महल के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या देखने को मिल सकता है:
# एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का मैच चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ
WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया के अपने विरोधी शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम बनाकर चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन का सामना करेंगे। पिछले हफ्ते बेंजामिन और गेबल ने एजे स्टाइल्स के ऊपर हमला किया था, उसके बाद नाकामुरा ने ही उन्हें बचाया था। अब रैसलमेनिया से कुछ दिन पहले जब नाकामुरा और स्टाइल्स एक साथ टीम बनाएंगे, तोे देखना होगा कि टीम के तौर पर किस तरह काम करेंगे? इसके अलावा इस मैच में इन दोनों की नजरें एक दूसरे पर तो होगी ही, साथ ही में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह अपना मैच जीत पाने में कामयाब होंगे या नहीं।
# रूसेव और महल की भिड़ंत
रैसलमेनिया 34 में यूएस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच देखने को मिलने वाला है और पिछले हफ्ते ही इस मैच में जोड़े गए रूसेव का सामना भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ होगा जो खुद भी इस मैच का हिस्सा होने वाले हैं। इस मैच के दौरान इन दोनों के अलावा रिंग के पास मौजूदा चैंपियन रैंडी ऑर्टन और बॉबी रूड भी मौजूद हो सकते हैं। इसी वजह से इस मैच में एक अलग ही स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।
# टैग टीम चैंपियंस का बदला
रैसलमेनिया में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज अपने टाइटल को न्यू डे और ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि अबतक ब्लजिन ब्रदर्स पूरी तरह से भारी पड़ते हुए नजर आए हैं। रैसलमेनिया से पहले अब रॉ का एक आखिरी एपिसोड आना बाकी है, तो देखना होगा कि क्या मौजूदा चैंपियंस इस बार अपने प्रतिद्वंदियों पर हल्ला बोल पाएंगे या एक बार फिर ब्लजिन ब्रदर्स का ही दबदबा देखने को मिलेगा।
# नटालिया vs शार्लेट फ्लेयर
दो हफ्ते पहले शार्लेट फ्लेयर और नटालिया का मैच देखने को मिला था, जिसमें जीत नटालिया की हुई थीं। अब एक बार फिर इन दोनोें के बीच स्मैकडाउन लाइव में मैच देखने को मिलेगा। इस हफ्ते शार्लेट अपनी हार का बदला लेना चाहेंगी, लेकिन एक बार फिर कार्मेला अपना ब्रीफकेस लाकर मौजूदा चैंपियन की राह मुश्किल कर सकती हैं। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि क्या असुका इस हफ्ते स्मैकडाउन में आकर अपने मैच को प्रमोट करेंगी?
# शेन मैकमैहन की वापसी
रैसलमेनिया में डेनियल ब्रायन एक बार फिर रिंग में वापसी करने वाले हैं। वो शेन मैकमैहन के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस और सैमी जेन का सामना करेंगे। इस मैच में सैमी जेन और केविन ओवंस का करियर भी दाव पर होगा। हालांकि इस बीच इस हफ्ते शेन मैकमैहन भी वापसी करने वाले हैं और वो अपने मैच को लेकर कुछ बड़े एलान भी कर सकते हैं। यह भी देखने वाली बात यह है कि केविन और जेन द्वारा किए गए अटैक के बाद यह पहला मौका होगा जब शेन रिंग में वापसी करेंगे। इसी वजह से रैसलमेनिया से पहले होने वाला यह आखिरी एपिसोड काफी अहम होने वाला है।