रॉ का पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स होने वाला है उसके बाद स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी मनी इन द बैंक होगा। इस मेगा इवेंट के लिए ब्लू ब्रांड काफी तैयारियां कर रहा है जिससे फैंस को एक रोमांचक और जबरदस्त शो देखने को मिल सके। पिछले हफ्ते कमिश्नर शेन मैकमैहन ने मनी इन द लैडर मैच के लिए 6 सुपरस्टार्स के नाम की घोषणा की थी जो ब्रीफकेस के लिए लड़ते दिखाई देंगे। जबकि बैलकैश में WWE चैंपियन बने जिंदर महल का जीत के बाद पंजाबी स्टाइल जश्न देखने को मिला। तो बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते के एपिसोड के प्रीव्यू पर:
क्या ऑर्टन वापसी कर जिंदर महल पर अटैक करेंगे ?
बैकलैश में जिंदर महल ने खिताब जीता उसके बाद स्मैकडाउन में सिंह ब्रदर्स के साथ मिलकर पंजाबी स्टाइल जश्न मनाया। पिछले हफ्ते उम्मीद थी कि जश्न के बीच में रैंडी ऑर्टन दस्तक देंगे और जिंदर से अपनी हार का बदला लेंगे, लेकिन फैंस को ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला। उम्मीद की जा रहा है कि बैकलैश में मिली हार के बाद रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते के शो में एंट्री कर जिंदर महल पर जबरदस्त अटैक कर सकते हैं। हालांकि मनी इन द बैंक में रैंडी ऑर्टन को चैंपियनशिप के लिए रीमैच दे दिया गया है।
कौन करेगा नेओमी को टाइटल के लिए चैलेंज ?
पिछले हफ्ते चैंपियनशिप मैच के लिए शेन मैकमैहन के पास स्मैकडाउन की सभी विमेंस सुपरस्टार पहुंचीं और मैच की डिमांड की जिसको देखते हुए शेन ने इस हफ्ते के लिए फेटल 5 वे नंबर वन कंटेंडर मैच का एलान किया है, जिसमें शार्लेट, नटालिया, बैकी, टमिना और कार्मेला हिस्सा लेंगी। इस मैच के विजेता को मौका मिलेगा कि वो स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए नेओमी के खिलाफ मैच लड़ सके।
बदला लेने का मौका
पिछले हफ्ते की स्मैकाडउन में सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन का मैच हुआ जिसको सैमी ने रिकॉर्ड टाइम के अंदर जीत लिया था। अपनी हार को देखते हुए बैरन कॉर्बिन ने सैमी पर अटैक किया जिसके कारण उन्हें स्ट्रेचर के जरिए ले जाया गया। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में शायद एक बार फिर से बैरन कॉर्बिन अपना गुस्सा सैमी पर निकाल सकते हैं। बैकलैश में सैमी जेन ने बैरन को हराया था।
गुडबाय फैशन पुलिस
पिछले कुछ हफ्ते से हम देख रहे हैं कि ब्रीजांगो फैशन पुलिस का किरदार निभा रहे है लेकिन अब ये सैगमेंट खत्म कर दिया जाएगा। ब्रीजांगो ने स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन उसोज को बैकलैश में चैलेंज किया था जिसमें वो हार गए थे। वहीं पिछले हफ्ते के एपिसोड में भी ब्रीजांगो और उसोज का मैच हुआ जिसमें फिर से हार ही मिली, इस हफ्ते शेन मैकमैहन फैशन पुलिस को रद्द कर सकते हैं। शिंस्के नाकामुरा का क्या होगा ? पिछले हफ्ते शेन मैकमैहन ने नाकामुरा और एजे स्टाइल्स की जोड़ी बनाकर , केविन ओवंस और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ मैच रखा था। जिसको नाकामुरा और एजे की जोड़ी ने जीत लिया। उसके बाद देखा गया था कि दोनों सुपरस्टार मनी इन द बैंक को देख रहे थे। इस हफ्ते नाकामुका के खिलाफ कौन होगा ये बड़ी कहानी बनी हुई है। मनी इन द बैंक से पहले नाकामुरा को पुश देने के लिए उनके खिलाफ अब यूएस चैंपियन केविन ओवंस को मैच दे सकते हैं। वहीं इस हफ्ते की स्मैकडाउन में नाकामुका का सैगमेंट शानदार होगा।