कौन करेगा नेओमी को टाइटल के लिए चैलेंज ?
पिछले हफ्ते चैंपियनशिप मैच के लिए शेन मैकमैहन के पास स्मैकडाउन की सभी विमेंस सुपरस्टार पहुंचीं और मैच की डिमांड की जिसको देखते हुए शेन ने इस हफ्ते के लिए फेटल 5 वे नंबर वन कंटेंडर मैच का एलान किया है, जिसमें शार्लेट, नटालिया, बैकी, टमिना और कार्मेला हिस्सा लेंगी। इस मैच के विजेता को मौका मिलेगा कि वो स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए नेओमी के खिलाफ मैच लड़ सके।
Edited by Staff Editor