गुडबाय फैशन पुलिस
पिछले कुछ हफ्ते से हम देख रहे हैं कि ब्रीजांगो फैशन पुलिस का किरदार निभा रहे है लेकिन अब ये सैगमेंट खत्म कर दिया जाएगा। ब्रीजांगो ने स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन उसोज को बैकलैश में चैलेंज किया था जिसमें वो हार गए थे। वहीं पिछले हफ्ते के एपिसोड में भी ब्रीजांगो और उसोज का मैच हुआ जिसमें फिर से हार ही मिली, इस हफ्ते शेन मैकमैहन फैशन पुलिस को रद्द कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor