पिछले हफ्ते शेन मैकमैहन ने नाकामुरा और एजे स्टाइल्स की जोड़ी बनाकर , केविन ओवंस और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ मैच रखा था। जिसको नाकामुरा और एजे की जोड़ी ने जीत लिया। उसके बाद देखा गया था कि दोनों सुपरस्टार मनी इन द बैंक को देख रहे थे। इस हफ्ते नाकामुका के खिलाफ कौन होगा ये बड़ी कहानी बनी हुई है। मनी इन द बैंक से पहले नाकामुरा को पुश देने के लिए उनके खिलाफ अब यूएस चैंपियन केविन ओवंस को मैच दे सकते हैं। वहीं इस हफ्ते की स्मैकडाउन में नाकामुका का सैगमेंट शानदार होगा।
Edited by Staff Editor