WWE Smackdown Live प्रीव्यू: 31 जनवरी 2017

3ec2ad4ad714e9dd-600x400-1485871187-800

इस बार रॉयल रंबल बड़े ही शानदार तरीके से हुआ, WWE ने एक शानदार रॉयल रंबल PPV को पेश किया। इस रंबल में हॉट क्राउड़, उत्कृष्ट मैच और अच्छे पलों के साथ वह सारी चाजें दिखी, जिसकी हमें उम्मीद थी। इस रंबल के साथ WWE की साल 2017 की शुरुआत काफी शानदार हुई हैं। स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स के लिए इस बार रॉयल रंबल काफी शानदार रहा। स्मैकडाउन के सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने जहां रॉयल रंबल मैच जीता, तो वही दूसरी और जॉन सीना ने 16वीं बार WWE चैंपियनशिप जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की। रॉयल रंबल के बाद का कल पहला स्मैकडाउन होने जा रहा हैं। हर बार की तरह इस बार भी हम इस हफ्ते होने वाली स्मैकडाउन का प्रीव्यू लेकर आए हैं:


# 5 मिड कार्ड सिनेरियो

इस बार के रॉयल रंबल में स्मैकडाउन के मिड-कार्ड के सुपरस्टार्स शानदार तरीके से दिखे। विशेष रूप से बैरन कॉर्बिन, इसके बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले हफ्तों में कॉर्बिन को एक पुश मिल सकता हैं। इंटरकांटिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोस को बेहतर बुकिंग देना WWE के लिए एक प्राथमिकता होनी चाहिए। दूसरी तरफ द मिज के लिए भी एक नई स्टोरीलाइन की जरुरत हैं। इसके अलावा WWE टैग टीम डिवीजन के लिए एक नई स्टोरीलाइन पर फोकस कर रहा हैं। रैललमेनिया से पहले अमेरिकन अल्फा को एक बढ़ावा देने की जरुरत हैं। #4 जॉन सीना का रिकॉर्ड cena_11_converted-696x398-1485871139-800 रॉयल रंबल 2017 पर यह मैच सबसे ऐतिहासिक मैच था। सीना और एजे स्टाइल्स के बीच हुए इस मुकाबले ने एक शानदार और अद्भुत मैच दिया। एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुए इस मैच को जीतकर जॉन सीना 16वीं बार WWE चैंपियन बने और उन्हें रिक फ्लेयर के सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड़ की बराबरी की। जैसा कि शेन मैकमैहन ने घोषणा की थी की रंबल पर चैंपियनशिप जीतने वाले को एलिमिनेशन चैंबर पर टाइटल डिफेंड़ करना होगा, तो अब सीना को दो हफ्तों के अंदर एलिमिनेशन चैंबर में 5 दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ अपने टाइटल को डिफ़ेंड करना है, उनके फिल्म कमिटमेंट को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि वो यहाँ जीतेंगे या नहीं। हालांकि रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का सामना किससे होगा, यह तो आने वाले हफ्तों में ही पता चलेगा। इसके अलावा WWE को रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जॉन सीना के लिए एक नई मेजर स्टोरीलाइन पर काम करना होगा। #3 वुमेंस डिवीजन c2bcbpuxeaaipt91-1485871279-800 रॉयल रंबल पर स्मैकडाउन की विमेंस डिवीजन की उपेक्षा किए जाने के बाद WWE को कल होने वाले स्मैकडाउन में इसे वापस टाइमलाइन में लाने की जरुरत हैं। स्मैकडाउन में मिकी जेम्स की वापसी के बाद एक नया मोमेंटम मिला हैं, जिसे WWE कैश करता नज़र आ रहा हैं। जब स्टोरीलाइन बिल्डअप होती हैं तो निकी बेला और नतालिया को भी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पहले मिकी ने शुरु में उल्लेख किया था कि मोमेंटम पाने के लिए वह स्पेशल अंटेशन चाहती हैं। #2 क्या होगा हार्पर का अगला कदम ? lukeharpercrazy-1485871527-800 रॉयल रंबल में वायट फैमली के तीनों सदस्य शामिल थे, जैसा कि पिछले कुछ समय से वायट फैमली के सदस्य रैंडी ऑर्टन और हार्पर में मतभेद देखनें को मिल रहा था, तो वही दूसरी तरफ रॉयल रंबल मैच के दौरान हार्पर ने अपने भाई ब्रे वायट पर हमला कर दिया, जिसके बाद से उनके वायट फैमली में बने रहने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्या हार्पर वायट फैमली से अलग हो सकते हैं और क्या उसके बाद वायट फैमली में किसी नए सदस्य की एट्री होगी? NXT से वायट फैमली के नए सदस्य का आना सही रहेगा। #1 रंबल विजेता randy-orton-1000x600-1485871423-800 इस साल के रंबल का सबसे बड़ा सरप्राइज रैंडी ऑर्टन का रंबल मैच जीतना रहा। इससे पहले हुए रंबल मैचों की तरह इस साल का रॉयल रंबल मैच भी काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा। ऑर्टन ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीतकर अपने करियर की सबसे अच्छी जीत में से एक हासिल की। सट्टा बाज़ार में ऑर्टन फेवरेट थे और उन्होंने आखिरी सुपरस्टार रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सबको सही भी साबित कर दिया। ऑर्टन के रंबल मैच जीतने के बाद WWE में उनके लिए संभावनाओं के दरवाजें खुल गए हैं। इसके अलावा ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच फिउड पाइपलाइन में हो सकती हैं। दूसरी तरफ ऑर्टन ने रंबल मैच जीतकर अपने फैंस को संदेश दिया है कि अब वह एक अच्छी स्थिती में आ गए हैं।