Ad
इस साल के रंबल का सबसे बड़ा सरप्राइज रैंडी ऑर्टन का रंबल मैच जीतना रहा। इससे पहले हुए रंबल मैचों की तरह इस साल का रॉयल रंबल मैच भी काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा। ऑर्टन ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीतकर अपने करियर की सबसे अच्छी जीत में से एक हासिल की। सट्टा बाज़ार में ऑर्टन फेवरेट थे और उन्होंने आखिरी सुपरस्टार रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सबको सही भी साबित कर दिया। ऑर्टन के रंबल मैच जीतने के बाद WWE में उनके लिए संभावनाओं के दरवाजें खुल गए हैं। इसके अलावा ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच फिउड पाइपलाइन में हो सकती हैं। दूसरी तरफ ऑर्टन ने रंबल मैच जीतकर अपने फैंस को संदेश दिया है कि अब वह एक अच्छी स्थिती में आ गए हैं।
Edited by Staff Editor