इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव आएगी टेक्कस के अमेरिकन बैंक सेंटर से लाइव आएगी और मनी इन द बैंक पीपीवी को देखते हुए यह एपिसोड काफी अहम होने वाला है। इस हफ्ते के लिए पहले ही काफी एलान हो चुके हैं। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच मनी इन द बैंक में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्टैक्ट साइनिंग देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच भी धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाला है। पिछले हफ्ते मनी इन द बैंक के लिए डेनियल ब्रायन और बिग कैस के मैच का एलान हुआ था, लेकिन इस हफ्ते देखना दिलचस्प होगा कि यह दोनों किस तरह से अपनी स्टोरीलाइन को आगे लेकर जाते हैं। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या-क्या खास देखने को मिल सकता है:
शार्लेट फ्लेयर vs बैकी लिंच
शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच की दोस्ती का टेस्ट इस हफ्ते देखने को मिलेगा, जब स्मैकडाउन में इन दोनों पूर्व चैंपियंस के बीच मैच देखने को मिलेगा। यह दोनों ही सुपरस्टार्स इस बात का दावा कर रहीं थी विमेंस मनी इन द बैंक मैच को जीतेंगीं, जिसके बाद इस मैच का एलान किया गया। स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने ही इस मैच का एलान किया था। मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले यह दोनों ही पूर्व चैंपियंस इस मैच को जीतना चाहेंगीं।
# नेओमी और जिमी उसो vs लाना और एडेन इंग्लिश (मिक्स्ड टैग टीम मैच)
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नेओमी और लाना के बीच डांस ऑफ देखने को मिला था, जिसमें काफी हंगामा हुआ था। हालांकि इस हफ्ते के लिए एक शानदार मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने कोे मिलेगा। नेओमी अपने पति जिमी उसो के साथ टीम बनाते हुए सामना करेंगीं लाना और एडन इंग्लिश का। यह दोनों ही सुपरस्टार्स विमेंस मनी इन द बैंक का भी हिस्सा हैं और इस हफ्ते स्मैकडाउन में फैंस को एक धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है। मनी इन द बैंक से पहले यह दोनों ही सुपरस्टार्स इस मैच को जीतते हुए दूसरे सुपरस्टार्स के ऊपर दबाव बनाना चाहेंगीं।
# स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला का सैगमेंट
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला ने हाल ही इस बात का दावा किया कि वोे मनी इन द बैंक की अपनी प्रतिद्वंदी असुका का राज़ खोल देंगीं। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में देखना दिलचस्प रहेगा कि विमेंस चैंपियन अपनी विरोधी को लेकर क्या एलान करती हैं। साथ ही में क्या असुका भी पलटवार के लिए तैयार होंगीं?
# डेनियल ब्रायन और बिग कैस के मैच का बिल्डअप
बिग कैस और डेनियल ब्रायन के पास पिछले हफ्ते मनी इन द बैंक मैच के लिए क्वालीफाई करने का अच्छा मौका था, लेकिन अंत में समोआ जो बाजी मारते हुए इस मैच में जगह बनाई। हालांकि बिग कैस ने मैच के बाद डेनियल ब्रायन के ऊपर हमला करते हुए अपने इरादे साफ कर दिए कि वो अपनी दुश्मनी को इतनी आसानी से खत्म नहीं होने देंगे। मनी इन द बैंक में इन दोनों के बीच मैच होने वाला है, लेकिन उससे पहले डेनियल ब्रायन भी इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में बिग कैस को सबक सिखाना चाहेंगे।
# WWE चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग
स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर पेज ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का एलान किया कि इस हफ्ते वो एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच होने वाले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग को होस्ट करेंगीं। द फिनोमिनल वन और किंग ऑफ स्टॉन्ग स्टाइल जब एक साथ रिंग में हो, तो क्या हो सकता है यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं। फैंस को इस सैगमेंट के दौरान काफी एक्शन देखने को मिल सकता है।