# नेओमी और जिमी उसो vs लाना और एडेन इंग्लिश (मिक्स्ड टैग टीम मैच)
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नेओमी और लाना के बीच डांस ऑफ देखने को मिला था, जिसमें काफी हंगामा हुआ था। हालांकि इस हफ्ते के लिए एक शानदार मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने कोे मिलेगा। नेओमी अपने पति जिमी उसो के साथ टीम बनाते हुए सामना करेंगीं लाना और एडन इंग्लिश का। यह दोनों ही सुपरस्टार्स विमेंस मनी इन द बैंक का भी हिस्सा हैं और इस हफ्ते स्मैकडाउन में फैंस को एक धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है। मनी इन द बैंक से पहले यह दोनों ही सुपरस्टार्स इस मैच को जीतते हुए दूसरे सुपरस्टार्स के ऊपर दबाव बनाना चाहेंगीं।
Edited by Staff Editor